News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली पंचायत जामनिवाला के किसानों को सिंचाई के लिए नहर का पानी नहीं मिल पा रहा है ,जिसके कारण किसानों को पानी मोल लेकर सिंचाई करने को मजबूर है ।
बताते हैं कि गिरिनगर से भुगरनी तक जाने वाली सिंचाई नहर में पिछले 2 साल से किसानों को पानी नही मिल पा रहा है जिसके कारण किसान हताश है ,प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक के खोखले वादे से किसान परेशान नजर आ रहे है । वही 1980 में बनी यह नहर अब सुखी पड़ी है जिसके कारण अब किसानों के खेतों पर पानी नही मिल पा रहा है ।
जानकारी के अनुसार यह सिचाई नहर गिरी नगर, कोठीडी व्यास , गुलाबगढ़, टोका नगला, खारा ,जामनिवाला बाय कुआं ,गोंदपुर, निहालगढ़ ,हरिपुर खोल ,पट्टी नथा आदि दर्जनों गांव से होकर गुजरती है । इस सिचाई नहर से हजारों एकड़ जमीन को सिंचाई के लिए पानी मिलता है ,वहीं हजारों लोगों के लिए यह नहर वरदान भी साबित होती है । यह सिंचाई नहर तकरीबन 16 किलोमीटर तक बनी है जिसमे से यह केवल 8 किलोमीटर ही किसानों के खेतों को खींच पाती है । पंचायत जामनिवाला के किसान , जगजीत सिंह,निर्मल सिंह, कुलदीप सिंह, गुरुमीत सिंह, तारा सिंह, हरजीत सिंह , शेर मोहम्मद नम्बरदार , नज्म, बुध राम पटियाल, पवन, परमजीत कौर, महेन्द्र सिंह, बलजीत कोर,तिर्लोचन कोर, हलिंदर सिंह, अमरजीत, इकबाल सिंह , अमरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, कुलवंत सिंह , अमरजीत कोर, पूर्व प्रधान श्याम लाल , पूर्व प्रधान अजमेर सिंह, इस्लाम मेंबर वार्ड नं 3 आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि उनकी सिंचाई नहर को बंद पड़े हुए 2 साल हो गए हैं लेकिन उन्हें अभी तक खेतों के लिए पानी नहर से नहीं मिल पाया है ,जिसके कारण उन्हें पानी मोल लेकर खेतों पर फसलों की सिंचाई करनी पड़ती है ।
वही किसान ने बताया कि उन्होंने स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी और स्थानीय प्रशासन को इस समस्याओं के बारे में कई बार अवगत करवाया है लेकिन झूठे आश्वासन के सिवा उन्हें कुछ नहीं मिला । ग्रामीणों ने बताया कि जब नेता चुनाव का दौर होता है तो उस समय बड़ी-बड़ी बातें कर जाते हैं लेकिन बाद में झूठे आश्वासन ही दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते इस सिचाई नहर को ठीक नहीं किया गया और उन्हें फसल सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला तो वह उग्र आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे । जिसके लिए स्थानीय प्रशासन और स्थानीय विधायक जिम्मेदार होगा । किसानों ने बताया कि इस नहर में झाड़ियां अधिक होने के कारण नहर से सांप इत्यादि निकलते रहते हैं जिसके कारण उन्हें खतरा भी बना रहता है । ऐसे में किसानों ने स्थान5 प्रशासन और स्थानीय विधायक से आग्रह किया है कि इस सिंचाई नहर को जल्द ही शुरू किया जाए ताकि सभी किसानों को इसका लाभ मिल सके ।
उधर ,आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता जगबीर वर्मा ने बताया कि गिरी नगर से भुगरनी तक जाने वाली सिंचाई नहर को जल्द ही ठीक किया जा रहा है । 25 जुलाई को सिंचाई नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा जिससे सभी किसानों को लाभ मिलेगा ।
Recent Comments