News portals-सबकी खबर (संघड़ाह)
विकास खण्ड संगड़ाह के तहत ग्राम पंचायत भवाई व ग्राम भवाई में कुहल सिंचाई योजना पिछले कई वर्षों से अधर में लटकी हुई है । जिसके कारण ग्रामीणों में भारी रोष है ।बताया जा रहा है कि उक्त योजना के लिए रेणुका विधानसभा के वर्तमान विधायक विनय कुमार को इस विषय में यहाँ के स्थनीय नवयुवक मंडल द्वारा अब तक कई बार ज्ञापन भी सोंपे जा चुके है ।
परन्तु अब तक न तो सिंचाई विभाग को काम पूरा करने के कोई आदेश हुए न ही इस कार्य को अधूरा छोड़ने वाले अधिकारियों के खिलाफ कोई उचित कार्यवाही अमल में लाई है।जानकारी के अनुसार 05.05.2018 को माँ भंगाईणी मेला हरिपुरधार मे भी प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को “भवाई गांव की उठाऊ सिचाई योजना” एव भवाई विश्राम गृहं के विषय मे ज्ञापन सोंपा गया परंतु प्रदेश सरकार द्वारा इसमे कोई कार्यवाही नही कि गई।
कई बार पंचायत का जनसमुह स्थानीय नवयुवक मंडल की अगुवाई में अधिशासी अभीयंता सिचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग नोहराधार से भी मिला है ।बताया जा रहा है कि भवाई पंचायत रेणुका विधानसभा क्षेत्र की मुख्य बड़ी पंचायतों में से एक है लेकिन विकास के नाम पे ये पंचायत सबसे पीछे है ।
यहाँ के स्थानीय विधायक ने इस पंचायत में चन्द लोगो को विकास का जिम्मा दे रखा है जिन्होंने ठेकदारी प्रथा से पंचायत को खोखला कर दिया है जिसमे आम बर्ग शोषित तथा जरूरी सुख सुविधाओं से बंचित रखा है ।उधर , सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य के अधिशासी अभीयंता ऐ आर रहमान ने बताया कि इस योजना की फाइल उच्च अधिकारी को भेज दी है इस योजना को जल्द शुरू की जाएगी ।
Recent Comments