Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

मजबूत लोकतंत्र के लिए मताधिकार का प्रयोग करना अनिवार्य-डॉ0 परूथी

News portals-सबकी खबर (नाहन )

मतदान करना हर व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है और प्रत्येक व्यस्क व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए । यह विचार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज यहां जिला परिषद भवन में निर्वाचन विभाग के सौजन्य से आयोजित 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के उपलक्ष्य पर संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर शपथ दिलाई ।


उपायुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान असंख्य लोग वोट नहीं डालते, जोकि लोकतंत्र की परम्परा एवं गरिमा के अनुरूप नहीं है। उन्होने कहा कि प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए जिससे लोकतंत्र को बल मिलता है। उन्होने बताया कि 25 जनवरी, 2011 से हर वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया जाता है जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है ताकि हर मतदाता अपने अधिकार के बारे जागरूक हो सके।
उन्होने कहा कि 1 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए जिला में विशेष अभियान आरंभ किया गया है जिसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर फार्म भरने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होने कहा कि बच्चे राष्ट्र के भावी निर्माता हैं और राष्ट्रीय मतदाता दिवस का संदेश आमजन तक पहूंचाने में बच्चे अहम भूमिका निभा सकते हैं । लोकतंत्र में हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए तभी मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होगा ।
इससे पहले तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे विस्तृत जानकारी दी । उन्होने मुख्य अतिथि को टोपी व शॉल भंेट करके सम्मानित किया। नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपी चंद डोगरा ने मतदाता दिवस पर कविता प्रस्तुत की।


राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग का संदेश प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को प्रदर्शित किया गया । इसके अतिरिक्त कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्रा कुमारी सविता, शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का छात्र साहिल ठाकुर, आईटीआई नाहन की छात्रा कुमारी शालिनी और डाईट नाहन की कुमारी रविना चौहान द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भाषण प्रस्तुत किए गए जोकि काफी सराहनीय थे । इसके अतिरिक्त बडाबन एवं अपर आम्बवाला के महिला मण्डल समूह द्वारा मतदाता दिवस पर आधारित समूहगान प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर तहसीलदार नारायण चौहान, बीडीओ नाहन अनुप शर्मा, अधीक्षक तेजेन्द्र ठाकुर सहित विभिन्न स्कूलों के प्राधानाचार्य और अध्यापकों ने भाग लिया ।

Read Previous

27 जनवरी से 2 फरवरी तक अषयाडी पंचायत भवन में स्थापित होगा आधार केन्द्र |

Read Next

आदर्श कन्या स्कूल पांवटा ने धूमधाम से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।

error: Content is protected !!