Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

बच्चों की सुरक्षा के लिए उनका शिक्षित और सजग होना है जरूरी – सोनाक्षी सिंह तोमर

News portals-सबकी खबर (नाहन )

अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने आज यहाँ  चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा बेहद जरूरी है जिसके लिए उनका शिक्षित और सजग होना आवश्यक है।
सोनाक्षी सिंह तोमर ने बताया कि अप्रैल 2020 से लेकर मार्च 2021 तक बच्चों से जुडे विभिन्न 736 मामले दर्ज किए गए। इसी प्रकार, अप्रैल 2021 से लेकर अगस्त 2021 तक 164 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने चाइल्ड लाइन को आदेश देते हुए कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 को अधिक से अधिक जगहों जैसे कि स्कूल बस, स्वास्थ्य संस्थानों, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन आदि पर दर्शाया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों में मूल्य आधारित शिक्षा शुरू करने को कहा ताकि उनका चरित्र निर्माण हो सके और बच्चों को विभिन्न मुद्दों जैसे कि बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल शोषण के बारे में स्कूलों में ही जागरूक किया जा सके। इसके अतिरिक्त, छोटे बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी बताया जाए। इसके अतिरिक्त, आंगनवाड़ी केंद्रों और पंचायतों के माध्यम से लोगों को भी जागरूक किया जाए ताकि वह अपने आस पास बच्चों के हितों की रक्षा कर सकें। उन्होंने चाइल्ड लाइन समन्वयक को हर माह अलग-अलग स्थानों पर कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बच्चों के अधिकारों के लिए कार्य कर रहे सभी विभागों को अगली बैठक के लिए बच्चों के हितों से सम्बंधित कानूनों और उनकी ज़िम्मेदारियों की पूरी जानकारी साथ लेकर आने के निर्देश दिए ताकि बच्चों के प्रति अपराधों में तुरंत कार्यवाई कि जा सके। उन्होंने बाल अधिकारों के उल्लंघन व बच्चों से जुडे मामलों में पुलिस विभाग को सख्त कार्यवाई करने के निर्देश दिए ताकि बाल अधिकारों का संरक्षण किया जा सके।
चाइल्ड लाइन समन्वयक सुमित्रा शर्मा ने बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत किया और क्रमवार सभी मदों को पढ़ा। उन्होंने बताया कि पिछले 5 माह के दौरान चाइल्ड लाइन द्वारा संगडाह, शिलाई, नाहन, पांवटा साहिब, पच्छाद और राजगढ़ विकास खण्ड़ के विभिन्न गांव में लोगों को जागरूक करने के लिए 129 गतिविधियां आयोजित कि गई। इस दौरान पुलिस विभाग, जिला बाल संरक्षण ईकाइ और श्रम विभाग कि मदद से सभी ढाबों, मिठाई कि दुकानों तथा अन्य दुकानों में दबिश दि गई।
Read Previous

पीडित महिलाओं को न्याय व अधिकार दिलाने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर कार्य करना होगा- डेजी ठाकुर

Read Next

शीघ्र ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांवटा में 1000 एलपीएम ऑक्सीजन गैस प्लांट का ऑनलाइन करेंगे उद्घाटन

error: Content is protected !!