News portals-सबकी खबर
हल्की सी बारिश मे भी गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब को जाने वाली सड़क व बस स्टैंड परिसर कीचड़ मे तब्दील हो जाता है। जिससे गुरुद्वारा साहिब आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। नगर परिषद की अनदेखी के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की नजर मे भी नगर की अच्छी छवि नही बन रही है।
जिस पर पांवटा नगर परिषद को बिगड़ते हालत के बारे में सोंचना चाहिए। इस सड़क की हालत सुधारनी चाहिए। गौरतलब हो कि मिनी सचिवालय से गुरुद्वारा साहिब, पांवटा तहसील, पुलिस थाना व बीडीओ कार्यालय के लिए जाने वाली सड़क की हालत किसी से छिपी नही है। सड़क पर मिटटी के ढेर होने से और निकासी की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण थोड़ी सी बारिष मे भी सड़क कीचड़ से सन जाती है। इस तरफ से पैदल निकलना भी दुश्वार हो जाता है। हर दिन इस सड़क से हजारों श्रद्धालु, पर्यटक व राहगीर निकलते हैं। जिन्हे इस परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों सर्वजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमनदीप कौर ,नरेंद्र सिंह,गुरमीत सिंह, जगबीर सिंह ,निर्मल सिंह, अरोड़ा ,परविंदर सिंह व संजीव कुमार आदि ने बताया कि गुरुवार को हल्की सी बारिश में सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया है। जिसके कारण आने जाने वाले श्रद्धालुओं ही नही, बल्कि रोजाना यहां से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है । उन्होंने नगर परिषद को चेतावनी दी है कि यदि समय से इस सड़क का कार्य नही किया गया तो वह उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने ने बताया कि एक तरफ तो सरकार हिमाचल प्रदेश मे टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की इवेंट करवा रही है। वहीं, ऐतिहासिक गुरु की नगरी पांवटा साहिब मे हालात इस कदर विपरित व खराब है। पांवटा साहिब गुरुद्वारा आस्था विश्व विख्यात व उभरते पर्यटन स्थल से भी जाना जाता है। तथा यहां पर हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, जेंएडके, दिल्ली और हिमाचल व अन्य कई इलाकों से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु व पर्यटक आते हैं।
गुरुद्वारा साहिब में अपना शीश नवाते हैं। परंतु पर्यटक पांवटा साहिब में आ रहे हैं तथा वह यहां की सड़कों की हालत देखकर एक तरह से विकास का मजाक उड़ा रहे हैं। यही नही इस सड़क की हालत खराब होने से इस तरफ से पैदल यात्री व पर्यटक भी नही आ रहे जिससे दर्जनों दुकानदारों को भी नुकसान हो रहा है। दुकानदारों ने भी नगर परिषद से उक्त सड़क की हालत जल्द सुधारने की
मांग की है।
उधर , ईओ पांवटा नगर परिषद एसएस नेगी ने बताया कि उक्त सड़क मार्ग पर जल निकासी के लिए पाईप बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की गई थी। अब शीघ्र इस संपर्क सड़क की हालत जल्द सुधारी जाएगी।
Recent Comments