News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
पुलिस ने चरस के साथ एक इटालियन नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि एक इटालियन क्लाउडियो पिकिरिल्ली (52) निवासी इटली गेस्ट हाउस मनाली में रुका। यह मनाली से दिल्ली एक वॉल्वो बस में जा रहा था।
भुंतर पुलिस की टीम ने बजौरा के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान वॉल्वो बस की चैकिंग की गई और विदेशी के कब्जे से एक किलो 633 ग्राम चरस बरामद की गई और विदेशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विदेशी ने यह चरस ब्रीफकेस और सीलबंद ओवरसाइड में छिपा रखा था। एसपी ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई जारी रखी है। विदेशी ने यह चरस किससे खरीदी थी, इसकी भी गंभीरता से जांच की जाएगी।
मणिकर्ण में डेढ़ किलो चरस संग पकड़ा युवक
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने चरस के साथ एक नेपाली को धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि मणिकर्ण चौकी की पुलिस टीम नाका लगा रखा था। इस दौरान पैदल आ रहे व्यक्ति को चैकिंग के लिए रोका गया, जिसके कब्जे से चरस बरामद की गई। एसपी ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नरेश पुत्र राम लाल निवासी नेपाल के रूप में हुई है। वर्तमान में यह कालगा में रहता है। इसके कब्जे से एक किलो 500 ग्राम चरस शंगना पुल के पास पैट्रोलिंग के दौरान पकड़ी है। इसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आगामी कार्रवाई जारी है।
Recent Comments