12 पंचायतों के लोगों कफोटा आईटीआई का अपना भवन देखने की राह देख रहे ।
नेता एकदूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे,अधिकारी सरकार की कठपुतली बने बैठे
News portals-सबकी खबर(कफोटा)
शिलाई विधानसभा क्षेत्र में पिछले 13 सालों से कफोटा आईटीआई को अपना भवन नहीं मिला पाया है, क्षेत्र की लगभग 12 पंचायतों के लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है कईबार स्थानीय लोगों ने सरकार व विभाग को भवन कार्य शुरू करने की अपील की है लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र की उमीदों को पख लगने के आसार नही है!
जानकारी के अनुसार विधानसभा शिलाई के कफोटा कस्बे में वर्ष 2007 से आईटीआई किराए पर चल रही है जिनमे 12 पंचायतों के बच्चे प्रशिक्षण ले रहे है निजी भवन में होने के कारण सुविधाओं का अम्बार है, क्षेत्र वासियों ने भवन के लिए जमीन भी दान की हुई है, वर्ष 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व तत्कालीन परिवहन, खाद्य आपूर्ति एवं तकनिकी शिक्षामंत्री ने भूमि पूजन व शिलान्यास किया है तथा जल्द भवन बनाकर जनता को समर्पित करने का वादा कर गए है, नए भवन के लिए लगभग 2 करोड़ रूपये वर्षों पहले स्वीकृत है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है!
बता दे कि लगभग 9 करोड़ से आईटीआई भवन बनाया जाना है भवन न बनने के कारण विभाग पिछले 13 सालों में लगभग 3 करोड़ 50 लाख रूपये किराया दे चूका है ऐसी परिस्थितियों में कर्जे में डूबा प्रदेश केसे उभरेगा यह बताना मुश्किल होगा!
प्रशिक्षण ले रहे अमित, राहुल, चौहान, रोहित, अभिषेख, संदीप सिंह, कुलदीप, लोकेश, मनोज, मुकेश, रविंदर, बिट्टू, विक्रम, गोविन्द सिंह ने बताया कि आईटीआई की दयनीय हालत है, विभाग व सरकार क्षेत्र के युवाओं की समस्याओं को नहीं समझ रही है, नेता एकदूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है भाजपा कहती है कि कांग्रेस कार्यकाल की योजनाए काग्रेस ही बनाएगी, तथा कांग्रेस के नेता कहते है कि हमारी सरकार नही है, अधिकारी सरकार की कठपुतली बने बैठे है इसलिए जमीन, पैसा सब होते हुए भी भवन का टेंडर नही हो रहा है जिसका खमियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है!
उधर,लोनिवि मण्डल अधिशासी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने बताया कि उनके पास कफोटा आईटीआई के लिए लगभग 2 करोड़ रूपये स्वीकृत है विभाग टेंडर को लेकर सभी ओपचारिकताएं पूर्ण कर रहा है जल्द टेंडर लगने की उम्मीद है!
Recent Comments