Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 25, 2025

जयराम ठाकुर ने दी वीर जवान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

News portals-सबकी खबर (शिमला)

तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए पैरा कमांडो लांस नायक विवेक कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार को गगल एयरपोर्ट पर पहुंचा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीर जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार वीर जवान के परिवार के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शोक संतप्त परिवार को तत्काल 5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।

उन्होंने परिवार को अतिरिक्त 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 1993 में जन्मे विवेक 2012 में सेना में भर्ती हुए और परिवार से अकेले कमाने वाले थे। उन्होंने मौके पर मौजूद वीर जवान के पिता रमेश चंद को भी सांत्वना दी। विधायक जयसिंहपुर रविंदर धीमान, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, लेफ्टिनेंट जनरल पीएन अनंतनारायण, ब्रिगेडियर एमके शर्मा, कैप्टन मंगेश भोंसले, उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल और एसपी खुशाल शर्मा ने भी पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Read Previous

प्रायोजित डिजिटल साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

Read Next

कांग्रेस केवल एक पोलिटिकल स्टंट पार्टी, बेतुके मुद्दों पर कर रही वाक आउट

Most Popular

error: Content is protected !!