News portals-सबकी खबर (कफोटा ) गिरिपार क्षेत्र के मस्त भोज में बुधवार को एक सड़क हादसा पेश आया है जिसमे एक ट्रैक्टर 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगो की मौत हो गई है । जबकि एक को मामूली चोट आई है । घायलों उपचार के लिए CHC शिलाई और पांवटा सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित किए हैं ।
जानकारी के अनुसार 61 वर्षीय बलवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय नैन सिंह निवासी गांव गुद्दी मानपुर डाकघर शरली मानपुर, तहसील कमरऊ जिला सिरमौर द्वारा, पुलिस को शिकायत में बताया कि वह दोगरी बम्बे लाणी मे मौजूद था तो समय करीब साढ़े 11 बजे दिन के समय चालक गुमान सिंह पुत्र जालम सिंह गांव छितली डाकघर शावगा तहसील कमरऊ ने ट्रेक्टर UK16,8481 मे विकास नगर से तुडी लेकर आया था ,जो ट्रैक्टर से तुडी उतारने के बाद चालक ट्रैक्टर को चलाकर जाखना की ओर जा रहा था, कि ट्रैक्टर के पीछे दो व्यक्ति बैठे थे, जैसे ही चालक ट्रैक्टर उपरोक्त को चलाकर एक मोड आगे बम्बे लाणी सडक पर पंहुचा तो चालक द्वारा ट्रैक्टर से नियन्त्रण खो जाने पर ट्रैक्टर को सडक से नीचे करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। ट्रैक्टर मे पीछे बैठा एक लडका 15 वर्षीय लक्ष्य पुत्र गीता राम निवासी गांव गुद्दी मानपुर डाकघर शरली मानपुर तहसील कमरऊ सडक मे ही छूट गया जिसे मामूली चोट आई है जबकि चालक व 17 वर्षीय पियूष पुत्र सुन्दर सिंह निवासी गांव गुद्दी मानपुर डाकघर शरली तहसील कमरऊ नीचे नाले मे चले गए । मौका से चालक गुमान सिंह व पियूष को उपचार के लिए अस्पताल जामना ले गए । प्राथमिक उपचार के बाद घायलों कोउपचार के लिए हायर सैंटर के लिए रैफर किया। परन्तु रास्ते मे ले जाते समय चालक गुमान सिंह को दुर्घटना मे अधिक चोट लगने के कारण रास्ते मे मृत्यु हो गई। जिसके बाद मृतक को CHC शिलाई अस्पताल पंहुचाया गया, जहां पर गुमान सिंह का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया गया तथा अन्तिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौप दिया । जबकि पियूष की भी दुर्घटना के कारण अधिक चोटें लगने के कारण पांवटा मे मृत्यु हो गई । पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है । हादसे में चालक गुमान सिंह मृतक द्वारा ट्रैक्टर को लापरवाही से चलाने पर पुलिस ने भिन्न-भिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । उधर ,मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा मानवेंद्र सिंह ने की है ।
Recent Comments