न्यूज पोर्टल्स; सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)
अभी तो ठीक से बरसात शुरू भी नही हुई है।लेकिन, ग्राम पंचायत भगानी के अपर भगानी से मेहरुवाला की संपर्क सड़क जरा सी बारिश में ही तालाबों का रुओ ले रहे। आम जन का सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया है। सड़क का ये पता नही चलता की रोड मेमगड्ढे है या गड्डों में सड़क है। कई बार इस सड़क की खस्ता हालत की जानकारी एकता की जंग क्लब ने नेताओं, एसडीएम व लोकनिर्माण विभाग अधिकारी भी दे चुके हैं। बदहाल सड़क की समस्या के बारे में अवगत करवाया था। लेकिन अभी तक किसी ने भी हमारी समस्या का कोई समाधान नही किया है।
भगानी के युवाओं ने कहा की सवाल उन पर भी उठते हैं, जो 2 साल पहले सड़कों पर पैदल पथ यात्रा निकाल कर जमकर तत्कालीन सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल कर बडे बडे दावे कर रहे थे। तब तो बोलते रहे कि क्षेत्र के रोड टूटे हुए है।
हमे जब सत्ता में आएंगे तो, अच्छे रोड बनायेगे। कटाक्ष करते हुए युवाओं ने कहा कि डेढ़ से 2 साल होने को है। कहीं, विपक्ष में रह कर कभी यात्रा निकलने वाले नेता व उनके शागिर्द मिले तो बता देना की, अब तो सब कुछ उनका ही है।लोगों ने चुन भी लिया।
सरकार भी उनकी है। फिर, सड़कों की ऐसी दुर्दशा क्यों? क्या तब पैदल यात्रा केवल वोट बैंक का राजनीतिक ड्रामा ही था? आज तो सड़कों की हालत उस समय से दुगना खराब है। फिर तब क्षेत्र, जनता की सेवा व विकास के लारे लप्पे क्यों?
ग्रामवासी ये निवेदन करते है की रोड तो जब बने तब बना देना। कम से कम इतनी कृपया करके हमारी सड़क में बजरी ही डलवा कर गड्ढे ही बंद करवा दे।
ग्राम पंचायत भगानी ग्रामवासी मासूम अली, इस्लाम, असगर अली, ख़ुर्शीद, आशु, अली शेर, रफीक, सलीम, नसीम, छोटा, हरविंदर सिंह,मोहबत अली, साजिद, सोहेल, दीपचंद्, जागीरी, अनिल, प्रवीण, इरफान, राजाराम, अंकित, तोसिब व शोहब समेत युवा मौजूद रहे।
Recent Comments