न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर
देशभर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है | इसी दौरान पांवटा के सतीवाला में भी यह त्यौहार मनाया जा रहा है जिसमें अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए | लोगों द्वारा भगवान कृष्ण की झांकियां सजाई गई | सतीवाला में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कलाकरों ने अपनी प्रस्तुति पेश की |
पांवटा साहिब के गाँव सतीवाला में आजकल भागवत कथा चली हुई है जिसके कारण मंदिर में आजकल भगतों की बहुत भीड़ लगी हुई है कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कलाकारों ने राधा कृष्ण नाटक और नृत्य कार्यक्रम पेश किए | और जन्माष्टमी के बारे में जानकारी दी और भगतों ने इन कार्योंकर्मों को बड़े ध्यान से देखा और सुना और भगती रश में डूब गए | लोगों ने राधा कृष्णा के गानों पर खूब नृत्य किया |
इस दौरान भक्तों ने अष्टमी तिथि का महत्व देते हुए उपवास भी किया | और मंदिर में कान्हा के पालने टांगे गए तथा बालकृष्ण को माखन मिश्री का भोग लगाया गया | बारह बजे स्वामी भानु दत जी के द्वारा कृष्ण आरती की गयी और भोग वितरण किया गया |
Recent Comments