Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री से गिरीपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजातीय समुदाय का दर्जा प्रदान करने का किया आग्रह ।

न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर

 

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भेंट की । सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंटकर उन्हें गृह मंत्रालय का कार्यभार संभालने और लोकसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत के लिए बधाई दी ।

सीएम जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी भेंट की।सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजातीय समुदाय का दर्जा प्रदान करने का आग्रह किया ताकि इस समुदाय को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके और उन्हें विकास के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करवाए जा सकें ।

उन्होने राज्य के लिए एक और महिला आईआरबी बटालियन स्वीकृत करने के लिए भी अनुरोध किया है. गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और उनपर विचार करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर मुख्य सचिव बी. के अग्रवाल भी उपस्थित थे।

सीएम ने वन भूमि परिवर्तन का अधिकार राज्य को देने का आग्रह किया
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रकाश जावड़ेकर से भेंटकर उन्हें मंत्रालय का पदभार संभालने की बधाई और शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से वन और पर्यावरण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने प्रदेश में चल रही विकासात्मक गतिविधियों में और तेजी लाने के लिए पांच हेक्टेयर वन भूमि तक परिवर्तित करने की शक्ति प्रदान राज्य सरकार को प्रदान करने का आग्रह किया ।


विकासात्मक ​परियोजनाओं में तेजी लाने के बारे में हुई बात
सीएम ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण हिमाचल का अधिकतर क्षेत्र वन भूमि के अन्तर्गत आता है, जिससे परियोजनाओं को पूरा करने में बाधा उत्पन्न होती है. यदि वन भूमि को परिवर्तित करने की शक्ति राज्य को प्रदान की जाती है तो विकासात्मक परियोजनाओं के कार्य निष्पादन में तेजी आएगी.
उन्होंने अवगत करवाया कि हिमाचल प्रदेश देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत है, जो काफी दूर है और विकास कार्यों में विलंब होता है. यदि हिमाचल प्रदेश को क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत शामिल किया जाता है तो कार्य निष्पदान में सुगमता और तेजी आएगी क्योंकि चंडीगढ़ हिमाचल के काफी निकट है.
केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद किया और उनके द्वारा रखे गए मामलों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया.

Read Previous

सूर्या कलोनी के नजदीक रखे कूड़ेदान में भड़की आग से बाल बाल बचे रिहाइशी मकान व बिजली का ट्रांसफार्मर ।

Read Next

एक वर्ष में पैसा डबल करने वाली बाइक बोट कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, 10 हजार करोड़ का घोटाला ।

error: Content is protected !!