News portals सबकी खबर (शिमला )
नागरिक आपूर्ति निगम में 59 नए पद भरे जाएंगें। प्रदेश सचिवालय में गुरुवार को राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम की निदेशक मंडल की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने की। खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक राजेश्वर गोयल ने बैठक में बताया कि करुणामूलक आधार पर 23 पात्र व्यक्तियों को रोजगार दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश में नागरिक आपूर्ति निगम में नया पे-स्केल लागू किया गया और सभी कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की प्रथम तिमाही की तुलना में इस वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में निगम के कारोबार में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
राजेश्वर गोयल ने बताया कि पिछली निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार हिन्दुस्तान सॉल्ट से गुम्मा नमक की सप्लाई हेतु एमओयू साइन कर लिया गया है और सभी निगम के थोक गोदामों में गुम्मा नमक की सप्लाई प्राप्त होना शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के उपभोक्ताओं को ब्रांडेड वस्तुएं एमआरपी पर न्यूनतम पांच प्रतिशत डिस्काउंट पर उपलब्ध करवाने हेतु टाटा कंसयुमर लिमिटेड एवं डाबर इंडिया लिमिटेड के साथ निगम जल्द ही एमओयू साइन करेगा। बैठक में राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर, सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राजीव शर्मा, प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल सहित निदेशक मंडल के सदस्य एवं निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Recent Comments