News portals-सबकी खबर ( कफोटा ) गिरिपार क्षेत्र के जोगेन्द्र तोमर नायब तहसीलदार पदोन्नत हुए है। उन्होंने मंडलायुक्त कार्यालय शिमला-02 में अपना कार्यभार संभाल लिया है।तोमर ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल करने पर क्षेत्र के लोग जोगेन्द्र तोमर को बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बता दे कि जोगेन्द्र तोमर पुत्र नैनसिह तोमर निवासी (ग्राम शावडी) कफोटा, पंचायत शावगा, तहसील कमरऊ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक पाठशाला शावगा कांडो से प्राप्त की। उसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा से दसवीं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारुवाला पाँवटा साहिब से बारवीं उत्तीर्ण की। उसके बाद स्नातक शिक्षा IGNOU से प्राप्त की। तत्पश्चात राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर सिलेक्ट हुए। सेटलमैंट विभाग में वर्ष 2010 तक सेवाएं दी। उसके बाद वर्ष 2012 में कुसुम्पटी तबादला हुआ और दिसम्बर 2017 में यहां से पदोन्नत होकर कानूनगो के पद पर पंहुचे। जनवरी 2018 में पहले शिमला शहरी कानूनगो सेटलमैंट ज्वाइनिंग ली। उसके बाद रेवेन्यू कानूनगो शिमला शहरी सेवाएं दी। वर्ष 2024 वाकनाघाट तबादला हुआ। उसके बाद 20 मार्च 2025 को नायब तहसीलदार पदोन्नत हुए और 21 मार्च को शिमला मंडलायुक्त कार्यालय में ज्वाइनिंग ली।
दुगाना गांव के सुरेश पुंडीर की माने तो जोगेन्द्र तोमर साधारण किसान परिवार से सम्बन्ध रखते है। विपरित परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। स्कूली समय में दसवीं तक की शिक्षा के दौरान रोजाना कई किलोमीटर पैदल स्कूल पंहुचते थे। आज उन्होंने अपनी शावगा पंचायत से पहले नायब तहसीलदार बनने का गौरव हासिल किया है। जिससे गाँव सहित पंचायत और क्षेत्र में खुशी है।