News portals-सबकी खबर (शिलाई )
विकास खंड पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र और गिरिपार की सबसे बढ़ी पंचायत कमरऊ में प्रस्तावित खंड विकास कार्यालय योजना भूमि के निरीक्षण को संयुक्त टीम मौके पर तिलौरधार क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान, चयनित प्रतिनिधियों व प्रगतिशील विकास मंच कमरऊ के सदस्यों ने टीम को मौके पर ले जाकर चिंहित व उपलब्ध भूमि को दिखाया। संयुक्त टीम ने योजना को चिंहित भूमि से जुड़े दस्तावेजों व सभी औपचारिक्ताओं को पूरा कर दस्तावेज शीघ्र कार्यालय में भेजने को कहा है। योजना के लिए संयुक्त टीम के निरीक्षण की रिपोर्ट सरकार व विभाग को भेजेगी।
ग्राम पंचायत कमरऊ की प्रधान सुदेश तोमर ने कहा कि उप निदेशक एंव परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सिरमौर सुदर्शन सिंह, बीडीओ पांवटा गौरव धीमान, तहसीलदार कमरऊ मनमोहन जिश्टू व बीडीओ कार्यालय पांवटा के जेई दलीप शर्मा समेत संयुक्त टीम कमरऊ के तिलौरधार में खंड विकास कार्यालय योजना को प्रस्तावित भूमि स्थल के निरीक्षण को पहुंची। इस दौरान संयुक्त टीम में शामिल अधिकारियों की टीम को प्रस्तावित योजना के लिए चिंहित करीब 10 बीघा भूमि को दिखाया गया है।
तिलौरधार के समीप प्रस्तावित बीडीओ कार्यालय व आवासीय भवन के लिए पर्याप्त व उपयुक्त भूमि उपलब्ध हो सकेगी। पंचायत प्रधान ने कहा कि चिंहित भूमि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी संयुक्त निरीक्षण टीम को दे दी गई है। संयुक्त टीम ने शीघ्र इस योजना के लिए चिंहित भूमि के दस्तावेज व सभी औपचारिक्ताओं को पूरा करने का कहा है। जिससे योजना बारे पूरी रिपोर्ट सरकार व विभाग को भेजी जा सकें। इस दौरान ग्राम पंचायत कमरऊ की प्रधान सुदेश तोमर, उप प्रधान राम सिंह, प्रगतिशील विकास मंच कमरऊ सदस्य चतर सिंह ठाकुर, भगवान सिंह, राजेंद्र सिंह, माया राम, अनिल तोमर, राजेश शर्मा, सुरेश राणा, रतन सिंह व प्रेम तोमर समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
उधर, बीडीओ पांवटा गौरव धीमान ने पुष्टि करते हुए कहा कि कमरऊपंचायत के तिलौरधार में योजना के लिए चिंहित भूमि का संयुक्त टीम ने
मंगलवार को निरीक्षण किया।
Recent Comments