हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर बोले पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष ।
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी ने राष्ट्रीय हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर कहा कि पत्रकारिता बेहद ही जिम्मेवारी वाला काम है। इससे देश और प्रदेश की दिशा और दशा बदली जा सकती है। विषम हालात में भी सकारात्मक और तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता पर फोकस किया जाना चाहिए। सनसनीखेज खबरों के चक्कर में समाज पर बुरा प्रभाव डालने वाली मनघड़ंत खबरों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशाबंदी, स्वच्छता अभियान, विकास और सामाजिक उत्थान में पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आज वैश्विक महामारी के बीच भी विषम हालात में भी सकारात्मक और तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता पर करना सबसे चुनौती भरा कार्य है। राष्ट्रीय हिन्दी पत्रकारिता
दिवस पर अध्यक्ष ने सभी पत्रकारों को चुनौती में जान की परवाहन किए बिना बेहतर कार्य करने के लिए सभी सदस्यों को बधाई दी है।
वही पांवटा प्रेस क्लब अध्यक्ष आरपी तिवारी, मुख्य सलाहकार नरेंद्र मोहन रमौल क्लब के महासचिव शुरेश तोमर क्लब के सदस्य ज्ञान शर्मा , भजन चौधरी , सुखविंदर सिंह, संजय कंवर , जयदेव शर्मा, पंकज भटनागर, मोहनीष, अश्वनी राय, धीरज चोपड़ा, बलदेव कृष्ण, राजपाल शर्मा व गुरुदत्त चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान तथ्यपरक खबरों से मीडिया पर जनता का विश्वास कायम है। सनसनीखेज खबरों के चक्कर में कई बार गलत सूचना व खबर पर विश्वसनीयता पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए मनघड़ंत खबरों न सूचनाओं से बचना जरुरी है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी में पत्रकारिता की भी अग्नि परीक्षा है। चौथा स्तंभ पत्रकारिता की गरिमा और सत्यनिष्ठा से पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चल कर कोरोना वारियर्स के रुप में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है। अध्यक्ष ने शनिवार को हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर कहा कि मीडिया का नशाबंदी, स्वच्छता अभियान, विकास और सामाजिक उत्थान के बाद कोरोना की विशैष कवरेज में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पत्रकारों से आहवान करते हुए कहा कि सत्य और तथ्यों वाली खबरों को ही प्राथमिकता से उठाए।
Recent Comments