न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
पांवटा – भगानी सड़क मार्ग पर फूलपुर पंचायत घर कर पास एक बाईक का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित होकर बाइक बिजली के पोल से जा टकराया। घायल खून से लथपथ था। लोग तमाशबीन बन कर मौके पर खड़े थे।
कुछ अपने मोबाइल से घायल की वीडियो बना रहे थे। 15 मिनट तक ये तमाशा चल रहा था। इतने में पांवटा प्रेस क्लब के एक पत्रकार अपने वाहन से वहाँ पहुंचे। तुरंत अपने वाहन में घायल को डाल कर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार पांवटा -भागनी सड़क पर बुधवार दोपहर तीन बजे 30 वर्षिय अजित कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार अपने घर खोडोवाला जा रहा था। फूलपुर पंचायत भवन के निकट बाईक सवार का संतुलन बिगड़ गया। सामने बिजली पोल से जा कर टकराई । जिससे बाईक सवार बुरी तरह से घायल हो गया ।
घायल होने के बाद पड़े युवक का लोग तमाशा देख रहे थे। कोई 108 एम्बुलेंस को भी कॉल नही कर रहा था। तभी, पांवटा प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष व पत्रकार आदेश शर्मा ने नाली में पड़े घायल लड़के को पड़े हुए देखा। तभी, अपने बच्चें किस अन्य ले साथ वाहन में घर भेज दिया। इसके बाद तुरंत घायल को अपने निजी गाड़ी में बिठा कर मानवता दिखाई।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ ड़ॉ कमाल पाशा ने कहा कि युवक के सड़क हादसे में काफी चोट आई। हादसे में घायल लड़के का उपचार किया जा रहा है।
*मानवता सेवा पुनीत कार्य: आरपी तिवारी*
पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी, एनएम रमौल व ज्ञान प्रकाश शर्मा ने कहा कि मानव सेवा पुनीत कार्य है। हादसे के किसी घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। पत्रकार आदेश शर्मा इस पुनीत कार्य के लिए बधाई के पात्र है।
Recent Comments