न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर
राष्ट्रीय सब जूनियर चैंपियनशिप 2019 हॉकी प्रतियोगिता के लिए पांवटा क्षेत्र के होनहार खिलाड़ी निशान्त का चयन हुआ है। सांई विद्या निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर का छात्र हैं। युवा हॉकी खिलाड़ी निशांत अब छत्तीसगढ़ में चल रही प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर रहा है।
स्कूल की प्रधानाचार्य कृष्णा रॉय ने कहा कि निशांत पुत्र प्रमोद को शुरू से ही हॉकी में रुचि रही है। उसको हिम अकादमी माजरा से प्रशिक्षण दिलाया गया है। 16 जून से छत्तीसगढ़ में अपनी टीम का नेतृत्व कर रहा है। हाल ही में मुम्बई टीम को मात देकर अपनी टीम ने क्वाटर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। कल 2 जुलाई को क्वाटर फाइनल का मुकाबला होना है। जिसके लिये छत्तीसगढ़ में टीम खूब पसीना बहा रहे है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि निशांत वर्ष 2018 में आसाम में राष्ट्रीय जूनियर हॉकी टीम में खेल चुके है। इस बार फिर से राष्ट्रीय सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप छतीसगढ़ में अपनी टीम कनेतृत्व कर रहा है।
इस छात्र के चयन से समस्त आंजभोज व पांवटा क्षेत्र में खुशी व आनन्द का माहौल है । विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णा रॉय ने कहा कि सीमित खेल संसाधनों व खेल मैदान का आभाव होते हुए भी एक दुर्गम इलाके की छात्राओं ने अपनी मेहनत व लगन के बल पर पूरे इलाके व एसविनिवम विद्यालय श्यामपुर का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है जो कि सभी क्षेत्रवासियों के लिए गौरव का विषय है । इस खिलाड़ी छात्र की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी । प्रधानाचार्य ने इन छात्राओं के अभिभावकों व विद्यालय के डीपीई राजेश को इस चयन के लिए बधाई दी।
Recent Comments