News portals-सबकी खबर (कफोटा ) पांवटा साहिब ब्लॉक में नेहरू युवा केंद्र नाहन के प्रोत्साहन से नवयुवक मण्डल चड़ेऊ द्वारा ग्रामीण स्तर पर खण्ड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सुरेंद्र शर्मा जी द्वारा किया गया। नव युवक मंडल युवक मंडल अध्यक्ष धनवीर सिंह ने कहा कि युवा अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए एक सुनहरा मोका है नव युवक मंडल द्वारा इसमें कबाड़ी, वालीबाल, बेडमिंटल,लॉन्ग जंप,हाई जंप, इत्यादि प्रतियोगित कराई जाएगी युवा साथी इस प्रतियोगिता निशुल पार्टी स्पेट कर सकते हे |
उपस्थित कार्यकता,निकेश शर्मा,टीका राम,कपिल शर्मा,नरेश, सुरेंद्र,संजू,राहुल,रविंद्र,प्रदीप, नितिन, मोनटी, इत्यादि मोजूद रहे |
नवयुवक मण्डल चड़ेऊ द्वारा ग्रामीण स्तर पर कबाड़ी, वालीबाल, बेडमिंटल,लॉन्ग जंप,हाई जंप, इत्यादि प्रतियोगित का अयोजन किया

Recent Comments