News portals-सबकी खबर (कफोटा) उपमंडल कफोटा के शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में तक तीन दिवसीय शारीरिक शिक्षा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कि तीन कक्षाओं 8वी, 9वी, 10वी कक्षाओं के कूल 30 बच्चो ने भाग लिया जिसमें कि तीन से चार अलग अलग विषयों पर बच्चो को जागरूक किया गया जिसमें कि निम्न विषयों, जल संचयन, सार्वजनिक स्वच्छता, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन तथा नशामुक्तिकरण पर बच्चो को जागरूक किया गया जिसमें कि जल संचयन पर I& PH विभाग कफोटा से बी आर चौहान, कल्याण शर्म ने तथा सार्वजनिक स्वच्छता पर सिविल अस्पताल कफोटा से वीना देवी वो कुमारी ज्योति ने वो आपदा प्रबंधन पर गुमान सिंह चौहान ने और नशामुक्तिकरण पर पुलिस विभाग से सुमेर शर्मा ने बच्चो का मार्गदर्शन किया । इसी कड़ी में बच्चो द्वारा अलग अलग जगहों पर साफ सफाई की गई जिसमें कि कफोटा क्षेत्र के बाजार, एसडीएम कार्यालय, सिविल अस्पताल , आईपीएच ऑफिस,रोड़, बावडिया (कूवे)पाब, बोकाला, दुगाना और साथ साथ बच्चो द्वारा जागरूक रैली निकाल कर क्षेत्र के लोगो से आवाहन किया गया है कि लोग अपने चारों तरफ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और अपने जल स्रोतों को भी निरंतर साफ सुथरा बनाए रखें, बच्चो द्वारा सभी क्षेत्रवासियो से ये भी विशेष अनुरोध किया गया कि सभी लोग नशे से दूर रहे क्योंकि आजकल की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फसती जा रही हैं इसलिए बच्चो द्वारा रैली वो नारो के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया।
इसी कड़ी में शिवर के अंतिम दिन स्कूल में विशेष अतिथियो क्षेत्रिय विकास समिति कफोटा के अध्यक्ष तपेंद्र ठुंडु, चूड़ेईश्वर सेवा समिति ईकाई कफोटा के अध्यक्ष वीर विक्रम , पूर्व क्षेत्रिय विकास समिति कफोटा के अध्यक्ष नरेश शडवाल , ज्ञान चौहान, और लक्की मौजूद रहे तथा सभी अथितियो द्वारा बच्चो का मार्गदर्शन किया गया और शिवर को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और साथ साथ बच्चो को अपने आने वाले भविष्य के लिए महत्वपूर्ण विचारों से प्रेरित किया।
तीन दिवसीय शिविर में जहां अलग अलग बुधिजीवियो ने अपना अपना कीमती समय और योगदान दिया । वहीं स्कूल के अभिभावक अध्यापक संघ के अध्यक्ष सुरेश चौहान , उपाध्यक्ष विनीता देवी वो स्कूल प्रबंधन समिति तथा स्कूल के कार्यकारी निदेशक राकेश कुमार, प्रिंसिपल श्यामा देवी व अन्य अध्यापक गण बी एस भारती, टीना पुंडीर, सरिता शर्मा, संगीता शर्मा, अंचला कुमारी, कुमारी ज्योति पुंडीर, अजय शर्मा, नीतू देवी, कुमारी पारूल शर्मा, नीलम चौहान,कुमारी रवीना चौहान, संगीता देवी व बिमला देवी आदि समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे।
Recent Comments