News portals-सबकी खबर (कफोटा ) तिलोरधार विकासखंड के तहत खाली पड़े दो जी आर एस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। दरअसल 23 पंचायतों वाले तिलोरधार विकासखंड में जीआरएस के 8 पद हैं जिनमें से 2 पद रिक्त पड़े हैं। इन पदों पर कर्मचारी नियुक्त करने के लिए पंचायती राज विभाग ने आवेदन मांगे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विकास खंड अधिकारी भाग सिंह ठाकुर ने बताया कि विकास खंड के तहत जीआरएस के 2 पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 के साथ 1 साल का कंप्यूटर डिप्लोमा निर्धारित की गई है। विकास खंड अधिकारी ने जानकारी दी कि भर्ती प्रक्रिया में अधिक शैक्षणिक योग्यता, तिलोरधार ब्लॉक के अभ्यर्थी, एससी, एसटी, बीपीएल और अपंग अभ्यार्थियों के अलग से नंबर होंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 6 मार्च से 20 मार्च के बीच विकास खंड कार्यालय में ऑफिस जरूरी कागजात सहित आवेदन किया जा सकता है। अबेदन का समय खत्म होने के बाद आगे की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी और मेरिट के आधार पर 2 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
कफोटा : विकासखंड तिलोरधार में रिक्त पड़े 2 पदों के लिए करे आवेदन

Recent Comments