News portals-सबकी खबर (कफोटा) ICDS विभाग, वृत्त-कफोटा द्वारा एक कफोटा में दिवसीय ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें विकास खण्ड विकास अधिकारी तिलौरधार, आर्युवेदिक चिकित्सा अधिकारी शिल्ला, सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा की छात्राएं लगभग 40-50 ने भाग लिया ।कार्यक्रम में डॉ० मनोरमा द्वारा PCPNDT एक्ट के बारे में जानकारी भी दी,खण्ड विकास अधिकारी राजेंद्र नेगी ने द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के बारे में जानकारी दी गई । तो वहीं पर्यवेक्षिका कफोटा निर्मला चौहान द्वारा विभाग द्वारा चलाई गई स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई ।
खण्ड विकास अधिकारी राजेश नेगी ने कहा कि बेटी हमारे देश का गौरव है और इसकी रक्षा करना हमारा नैतिक कर्त्तव्य। उन्होंने कहा कि बेटी आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटी को पढ़ाने लिखाने उसके उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटी को पढ़ाने से दो परिवार शिक्षित होते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान एक बूटा मां के नाम एक बूटा बेटी के नाम शिव मंदिर कफोटा परिसर में खण्ड विकास अधिकारी, सुपरवाइजर काफोटा डॉ० मनोरम व कार्यकताओं द्वारा पौधा लगाया गया,जिसे दो बालिकाओ सुहानी और सीमरन द्वारा गोद लिया गया तथा उन्होंने इस पौधे के संरक्षण और समर्थन का संकल्प लिया ।