https://www.facebook.com/share/v/1K4kjBjZgn/
News portals-सबकी खबर (कफोटा ) शिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक व सरकार में मंत्री हर्षवर्धन चौहान के गृहक्षेत्र उपमंडल कफोटा के तहत आने वाली तहसील कार्यालय के लिए कई दशकों से सड़क से वंचित की समस्या खत्म हो गई है, 1982 में खुला उपतहसील कार्यालय उपग्रड होकर 2015 में तहसील बनी, लैकिन तहसील कार्यालय तक पहुँचने के लिए कोई आम रास्ता तक नही बन पाया था, दो महीने पहले पहुँचे नायब तहसीलदार व कार्यकारी तहसीलदार ओमप्रकाश ठाकुर ने महज कुछ समय में लोगो की इस समस्या का समाधान चुटकियों में कर दिया है।
ट्रक यूनियन अध्यक्ष खतरी सिंह ठाकुर ने बताया कि दशकों पहले कमरऊ में खुली उपतहसील 2015 में तहसील बन गई, परन्तु तहसील कार्यालय को जोड़ने वाला मार्ग आज तक नही बन पाया था, 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हुए कल्याण सिंह के परिवार से सम्बंध रखने वाले लाधी क्षेत्र के लाल नायब तहसीलदार ओमप्रकाश ठाकुर ने महज कुछ ही समय में कार्यालय के लिए रास्ते का निर्माण करवा दिया है, जिससे कार्यालय पहुँचने वाले क्षेत्र के लोग बेहद खुश है।उन्होंने बताया कि दशकों पहले खुले तहसील कार्यालय में अब तक 26 नायब तहसीलदार व 7 तहसीलदार कार्यरत रहे, सभी ने कार्यालय के लिए कई मर्तबा रास्ता बनाने की कोशिश की, लैकिन अब तक सफलता नही मिल पाई थी, क्षेत्र के लोग तहसील कार्यालय तक कमरऊ गांव के लोगों के निजी घरों के प्रांगण से एक जगह दीवार फांद कर पहुँचते थे, जिसमें लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था,लेकिन अब जनता के लिए कार्यालय का रास्ता बहाल किया है ।
स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान मोहन सिंह, मांगी राम ठाकुर उप प्रधान ट्रक ऑपरेटर यूनियन, बहादुर सिंह शर्मा पूर्व बीडीसी, माम राज ठाकुर पूर्व प्रधान, खतर सिंह पूर्व प्रधान, मुंशी राम पूर्व वार्ड मेंबर, उदय राम शर्मा माईन ऑनर, कुलदीप ठाकुर माईन ऑनर, मोहन सिंह व नंबरदार जगत सिंह, नंबरदार शूपा राम, इंदर सिंह व रघुबीर सिंह आदि नायब तहसीलदार की प्रशंसा करते हुए बताया कि जिस जगह से कार्यालय के लिए जो आम रास्ता और सड़क का समाधान निकाला है वह काबिले तारीफ है, ऐसे अधिकारी सौभाग्य से मिलते हैं इसे अधिकारी का हम सभी उनका दिल की गहराई से धन्यवाद करते है । वही ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में गाडी पहुचने पर लोगो ने कमरऊ एकता के नारे लगाए |
Recent Comments