News portals-सबकी खबर( पांवटा साहिब) NH707 पर पहाड़ों को बेतरतीव तरीके से तोड़ने का सिलसिला जारी है। सरकार जैसी मर्जी व्यवस्थाएं बना लें, जितने सख्त नियम बना ले, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर कार्य कर रही कंपनियों के लिए सरकार के नियम और कायदे बोने नजर आ रहे हैं।ताजा मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सामने आया है। जहां ब्लास्टिंग करके पहाड़ों के सीने को सरेआम छल्ली किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर काली ढाक बड़वास के समीप आरजीबी कंपनी दिनदहाड़े धरती के सीने को छल्ली करती नजर आ रही है, और शासन, प्रशासन सहित राजमार्ग प्राधिकरण यहां मुख दर्शन बैठे नजर आ रहे है। जिससे क्षेत्र में समस्याएं और अधिक बढ़ गई है।राष्ट्रीय राजमार्ग 707 को बनाने के बहाने धरती के सीने को कंपनियां बेदर्दी से छल्ली कर रही है। यहां पहाड़ों को ब्लास्टिंग के माध्यम से तोड़ा जा रहा है। भारी ब्लास्टिंग होने के कारण कई किलोमीटर तक पहाड़ों को खोखला किया जा रहा है। और भविष्य में हल्के भूकंप से बड़ी दुर्घटनाओ को राजमार्ग प्राधिकरण और सरकार नेवाता देती नजर आ रही है।नियमों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर पहाड़ों को छल्ली करने के लिए ब्लास्टिंग का इस्तेमाल पूर्ण रूप से निषेध है। लेकिन सरकार के आलाकमान और सरकारी अमला की टेबल के नीचे जेब गर्म होने से सरेआम राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर ब्लास्टिंग की जा रही है।बता दे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में अधिकांश पहाड़ स्लाइडिंग जॉन क्षैत्र में आते है। बावजूद उसके सरकार की अनदेखी यहां बड़े स्तर पर हो रही है।और यह किसी से छुपा नहीं है। यहां जो क्षैत्र स्लाइडिंग जॉन से बाहर था, अब बेतारिव तरीके से पहाड़ों को तोड़ कर समूचे क्षेत्र को स्लाइडिंग जॉन बनाया जा रहा है। राजमार्ग 707 पर निजी कंपनियां धड़ल्ले से ब्लास्टिंग करके पूरे क्षेत्र को स्लाइडिंग जॉन बनाने पर तुली हुई है।
बताया जा रहा है कि शासन, प्रशासन टेबल के नीचे मिलने वाली कमीशन के कारण मौका पर होते हुए भी अंधा नजर आ रहा है।क्षेत्रीय लोगों की शिकायतों के बाद भी राजमार्ग 707 पर कोई अधिकारी कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है। जिससे लोग मजबूर है कि अब शिकायत करें तो किसको करें।क्षेत्रीय लोगों की माने तो राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर कंपनियां धड़ल्ले से ब्लास्टिंग कर रही है। और चंद पैसों को कमाने के चक्कर में खूब क्षेत्र का सीना छल्ली कर रही है। बताया जा रहा है कि यहां कंपनियां राजमार्ग प्राधिकरण के आलाकमान से मिलकर ब्लास्टिंग को अंजाम दे रही है। सोमवार सुबह ऐसा ही नजारा बडवास के समीप देखने को मिला है जहां पर दिनदहाड़े आराजीवी कम्पनी ब्लास्टिंग करके पहाड़ों को तोड़ रही है।विभागीय सूत्र की माने तो मार्ग को बनाने की विधि ब्लास्टिंग करना नहीं है। सरकार ने ब्लास्टिंग पर प्रतिबंध भी लगाए हैं लेकिन जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन की निजी हस्तक्षेप होने के बाद लगातार कंपनी को ब्लास्टिंग करने की परमिशन दी जा रही है।कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राहुल कुमार डी की माने तो उनको प्रशासन ने खुली छूट दे रखी है वह दिन-रात कभी भी ब्लास्टिंग कर सकते हैं और इस पर कोई रोक नहीं लग सकता है । इसलिए कंपनियां बेवखोफ होकर ब्लास्टिंग कर रही है। और मार्ग बनाने का रास्ता ब्लास्टिंग करके साफ कर रही है।उधर एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा ने बताया कि ब्लास्टिंग का मामला उनके संज्ञान में आया है । उन्होंने बताया कि ब्लास्टिंग की परमिशन उन्होंने आरजीबी कंपनी को नहीं दी है दिन के समय ब्लास्टिंग करने पर आरजीवी कंपनी पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
Recent Comments