News portals-सबकी खबर (कफोटा) उपमंडल कफोटा क्षेत्र पमता में चल रही माईन द्वारा निजी भूमि में अवैध माइनिंग का मामला सामने आया है । यहाँ माईन द्वारा निजी भूमि से एलन्टि मशीनों द्वारा अंडर कट कर पत्थर को निकाला जा रहा है तो वही माईन से निकलने वाला मलबा भी निजी भूमि में फेंका जा रहा है । जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जिला खनन अधिकारी को दी है ।जानकारी के अनुसार माइनिंग राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली माईन सविता द्वारा निजी भूमि पर अवैध माइनिंग की शिकायत वीरभद्र सिंह कपूर पुत्र धर्म सिंह और कमलेश कपूर पुत्र दया राम द्वारा जिला खनन अधिकारी को दी गई है । शिकायत में उन्होंने बताया है कि सविता माईन द्वारा उनके निजी भूमि पर अवैध माइनिंग की जा रही है । एलएनटी मशीन के द्वारा रातो रात चोरी छिपे उनके भूमि पर अंडर कट कर पत्थरों को निकाला जा रहा है जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है । उन्होंने बताया कि सविता माईंग द्वारा निजी भूमि पर मशीनों द्वारा अंडरकट होने से अब भूमि में भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है । उन्होंने जिला खनन अधिकारी से सविता माईन को बंद कर सख्त कार्रवाई की अपील की है ताकि भविष्य में सविता माईन द्वारा उनके भूमि पर अवैध माइनिंग ना कर सके ।उधर, जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि अवैध माईनिंग की शिकायत उन्हें मिली है । उन्होंने बताया कि माईन ओनर और शिकायतकर्ता के बीच कोर्ट में सहमति का एग्रीमेंट हुआ था । जिसके चलते वह अब इस मामले में दखल नहीं कर सकते।
Recent Comments