News portals-सबकी खबर (कफोटा ) जल शक्ति उपमंडल कफोटा के अंतर्गत आने वाले गांव शिल्ला में पिछले दस दिनों से पानी की किल्लत बनी हुई है । पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जल शक्ति उपमंडल कफोटा को दी शिकायत, ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग को दी चेतावनी यदि जल्द पीने का पानी की समस्या का समाधान नही हुआ तो विभाग और सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन । जानकारी के अनुसार गांव शिल्ला में पीने के पानी की समस्या को लेकर शुक्रवार को गांव का एक प्रतिनिधि मंडल जल शक्ति उपमंडल कफोटा से मिला । गांव शिल्ला से नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्ष साधु राम चौहान , लाल कल्याण सिंह ,कफोटा मण्डल अध्यक्ष कपिल ठाकुर,देवेन्द्र सिंह , नीरज चौहान ,ज्ञान चौहान ,सोमी चौहान ,शांति राम, अनिल चौहान ,अतर सिंह , लाल सिंह ने बताया कि जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी है तब से क्षेत्र में पानी की समस्या अधिक विकराल बन रही है । उन्होंने बताया कि गांव शिल्ला में पिछले 10 दिनों से लगातार पीने का पानी नहीं मिल रहा है जिसको लेकर जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों से मिले तथा पीने के पानी की समस्याओं से अवगत करवाया है । ग्रामीणों ने बताया कि गांव शिमला में पीने का पानी दो दिन आता है और 4 दिन नहीं आता है वही पंप ऑपरेटर की समस्या को लेकर भी विभाग को अवगत करवाया ताकि ग्रामीणों को पानी सुचारु रूप से मिल सके । उन्होंने बताया कि यदि उन्हें जल्द पीने के पानी की समस्या का समाधान नही हुआ तो ग्रामीण जल शक्ति मंडल शिलाई और प्रदेश सरकार का घेराव करेगी । जिसके लिए जल शक्ति विभाग जिम्मेदार होगा
उधर , जलशक्ति उपमंडल कफोटा के एसडीओ विरेन्द्र शर्मा ने बताया कि गांव शिल्ला में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण मिले हैं । मोटर खराब के चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ रहा है । जल्द ही ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा ।