News portals-सबकी खबर (कफोटा)- वरिष्ठ पत्रकार- सुरेश ठाकुर
भले ही विधानसभा शिलाई के विधायक और प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान क्षेत की समस्याओं को लेकर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे हो लेकिन तब भी उद्योग मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है । ताजा मामला ग्राम पंचायत टटियाना के फुराड़ – चियाली का समाने आया है जहां ग्रमीणों के पेयजल लाइन से छेड़छाड़ कर खेतों की सिंचाई के लिए पीने का पानी का उपयोग किया गया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने आज जल शक्ति विभाग कफोटा के सहायक अभियंता को दी है । ग्रामीणों ने शिकायत में बताया है फुराड़ – चियाली निवासियों के लिए जो पाइपलाइन घेलाव से भुइयोग से फुराड़ – चियाली तक आ रही है। इस पाइपलाइन के साथ भुइयोग के कुछ लोग द्वारा छेड़खानी की गई है और पेयजल का पानी सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है , जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। फुराड़ – चियाली निवासी जियाराम , लिखे राम , अमर सिंह , जगत राम , हुकमी राम , सालकू राम और और दीपचंद आदि ने बताया कि पिछले कई महीनो से फुराड़ – चियाली के लिए आने वाली पाइपलाइन के साथ भुइयोग के लोगों द्वारा छेड़खानी की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल पाइप को बीच में ही तोड़कर पानी को फसलों की सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है , जिसके चलते फुराड़ – चियाली वासी को बूंद बूंद के लिए तरस रहे है । ग्रामीणों ने विभाग से आग्रह किया है कि उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए , साथ ही फुराड़ – चियाली के लिए एक अलग से लाइनमैन दिया जाए ताकि पेयजल की नियमित आपूर्ति बनी रहे।
क्षेत्रीय लोगो की माने तो जल शक्ति उपमंडल कफोटा के अंतर्गत कई जगहों पर पेयजल लाइन से पानी खेतों की सिंचाई के लिए उपयोग में किया जा रहा है । जिसकी शिकायत कई बार क्षेत्र के लोगों ने जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को दी है लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है । जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी के लिए भी बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ता है । क्षेत्र के लोग कई बार जल शक्ति मंडल कफोटा में समस्या को लेकर पहुँचते लेकिन समस्या का समाधान नही मिलता । लोगों ने बताया कि यदि समय रहते जलशक्ति उपमंडल कफोटा के कर्मचारी और अधिकारी द्वारा समस्याओं का हल नहीं हुआ तो लोग विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे ।
उधर, जलशक्ति मंडल कफोटा के सहायक अभियंता वीरेंद्र शर्मा से समस्या को लेकर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया ।