राज्यों के साथ लगते बोर्डर पर चोकियों व गश्त
जल्द स्थापित करेगी -हिमांशु मिश्रा
News portals-सबकी खबर(शिलाई)
हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर शिलाई पहुंचे है इस दोरान पुलिस थाना शिलाई सहित शिलाई बाजार का निरिक्षण किया गया है निरीक्षण के दोरान थाना सहित क्षेत्र की व्यवस्था जाँची गई है!
मिडिया से बात करते हुए हिमांशु मिश्रा ने बताया कि 1998 में पुलिस थाना शिलाई बनाया गया है तब से कोई उच्च अधिकारी शिलाई नहीं पहुचे है इसलिए उन्होंने निरिक्षण करने का दोरा बनाया है उन्होंने समूचे शिलाई क्षेत्र का दोरा किया है तथा निरिक्षण कर रहे है क्षेत्र में अन्य राज्यों के साथ लगते बोर्डर पर चोकियों व गश्त की कमी है इनमे खोदरी माजरी, किल्लोड़, जोंग, मिनस, ऐसे क्षेत्र है जिसमे जल्द पुलिस अपनी गश्त व चोकियां स्थापित करेगी, कफोटा में पुलिस चोकी की मागं को प्राथमिकता दी जाएगी, थाना के अंदर खाली पदों को भरा जाएगा क्षेत्र के जिन हिस्सों में अधिक दुर्घटनाएं होती है ।
वहां के लिए बेहतर योजनाओं के साथ कार्य किया जाएगा, थाना के अंदर सभी मामलो पर पुलिस का कंट्रोल है आपराधिक लोगों को सलाखों के पीछे पहुचाने को लेकर पुलिस का कार्य सराहनीय है मीनस उत्तराखंड से कोई अपराधी या अपराधित सामग्री हिमाचल की सीमा में लाने में लाने के अंदेशे से पुलिस को चौकसी बड़ाने के निर्देश दिए गए है, नशा विरोधी मुहिम को लेकर अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए जा रहे है कि अवैध व नशे का गोरखधंधा करने वाले कारोबारियों पर सख्ती होना जरुरी है।
पुलिस आम नागरिकों की सेवा व सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है मिडिया का राष्ट निर्माण में अहम योगदान रहता है इसलिए पुलिस व मिडिया को मिलकर कार्य करना होगा पुलिस मिडिया का पूर्ण सहयोग करेगी यदि कोई समस्या आती है तो मिडिया सीधा सम्पर्क कर सकती है इस अवसर पर सिरमोर पुलिस अधीक्षक कोशल शर्मा, डीएसपी बीरबहादुर सिंह, थाना प्रभारी मस्तराम मौजूद रहे!
Recent Comments