न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
सरस्वती विद्या मन्दिर हाई स्कूल कमरऊ के निखिल का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। इस उपलब्धि से छात्र निखिल के पिता ग्यान सिंह व माता संतोष देवी तथा विद्यालय का स्टाफ बहुत खुश है । छात्र निखिल ने नवोदय की परीक्षा गत माह मे छटी कक्षा मे प्रवेश के लिए दी थी ।
विद्यालय के प्रिन्सीपल पूर्ण चौहान ने इस का श्रेय विद्यालय के समस्त स्टाफ को दिया, जिन्होंने छात्र निखिल को बुनियादी शिक्षा बहुत अच्छी दी और प्रिन्सीपल चौहान ने विशेषकर इसका श्रेय ठाकुर राजेन्द्र सिंह पंचायत सदस्य को भी दिया।
Recent Comments