न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ पंचायत के लबराड़ा गांव में पांच साल से पेयजल समस्या से ग्रामीण जूझ रहे है। हद तो ये है कि …जो खजियार क्षेत्र बड़वास समेत आसपास क्षेत्रों को पानी मुहैया करवा रहा है। वहां के वाशिंदे खुद पानी को तरस रहे हैं। विभाग को नहीं है कोई खबर ग्रामीण परेशान।
कमरऊ तहसील के लबराड़ा गांव के ग्रामीण विभाग की लापरवाही के ग्रामीण पिछले पांच साल से पेयजल किल्लत से जूझ रहे है जिस कारण ग्रामीणों को दो किलोमीटर दुर खड़ी चढाई चड़कर पानी उठाकर लाना पड़ रहा है।
लबराड़ा गांव के निवासी खजान सिंह, आत्मा राम, दुलाराम, संजय शर्मा, अनिल शर्मा, मुकेश शर्मा व कमलेश शर्मा आदि ने बताया की इस गांव में आधा दर्जन से अधिक परिवार रहते है तथा हमारे गांव में खजियार उठाऊ पेयजल योजना से पानी की सप्लाई आती थी लेकिन पांच वर्ष पहले पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद से ग्रामीणों को महिलाएं व बच्चों सहित दो किलोमीटर दुर खड्ड से पानी पीठ पर उठाकर लाना पड़ता है जिससे ग्रामीण को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया की इस बारे में कई बार सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग को शिकायत कर चुके है लेकिन विभाग ने आज तक इस और कोई ध्यान नहीं दिया है। ग्रामीण शिकायत करके थक चुके है लेकिन विभाग के अधिकारी गहरी नींद में सोये हुये है।
उधर, सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग कफोटा के सहायक अभियंता वीसी राय ने बताया की इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, अगर ऐसा है तो संबंधित कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेजा जायेगा। जिससे समस्या का कोई समाधान हो सकें।
Recent Comments