News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कपिल शर्मा द्वारा संगड़ाह कस्बे में मौजूद अपनी पांच दुकानों का एक माह का किराया माफ किया गया। उन्होंने बताया कि, लॉक डाउन के चलते एक माह दुकानें बंद रही इसलिए प्रधानमंत्री की अपील के मुताबिक उन्होंने किरायेदारों की मदद के लिए यह फैसला लिया।
इससे पूर्व संगड़ाह के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रताप सिंह द्वारा पीएम मोदी की अपील पर उनकी 25 दुकानों का किराया माफ़ किया गया है। स्थानीय समाजसेवी चेतन शर्मा द्वारा भी चार दुकानों का किराया माफ किया जा चुका है। लाक डाउन के दौरान लोग अलग-अलग से एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।
Recent Comments