News portals-सबकी खबर(कफोटा)
जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई के अंतर्गत आने वाले कफोटा के बस अड्डा बाजार में अपनी दुकान पर काम करने वाला कपिल ठाकुर द्वारा शुक्रवार सुबह दुगाना के कुलिप पुंडीर का पर्स लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की गई। दरअसल शुक्रवार को दुगाना गांव के कुलदीप पुंडीर टिम्बी स्कूल जा रहे थे की वह कफोटा में बस से उतर गए । बस से उतरते समय उनका पर्स सड़क पर गिर गया और अपने आप टिम्बी के लिए अन्य बस में चले गए ।
तभी कफोटा के व्यापार मंडल के महासचिव कपिल ठाकुर अपनी दुकान से बाहर निकले तो उन्होंने बाहर सड़क पर पैसों से भरा हुआ पर्स देखा । पर्स में करीब 16 हजार रुपए के अलावा चार एटीएम, पैन कार्ड व आधार कार्ड आदि दस्तावेज भी मौजूद थे। उक्त दस्तावेजों को देख कर कपिल ठाकुर ने कुलदीप पुंडीर से फोन पर सम्पर्क ओर उन्हें गिरे हुए पर्स मिलने की सूचना दी । तभी कुलदीप पुंडीर आधे रास्ते से लौट आए और कपिल ठाकुर से पर्स हासिल किया। कुलदीप पुंडीर ने पर्स लौटाने के लिए उनका धन्यवाद किया।
Recent Comments