न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
कविता पुंडीर की पहली पहाड़ी अलबम का “यारियां”…गीत जमकर धमाल मचा रहा है।
इसमे गिरिपार के उभरते लोकगायक दीप खदराई व किरनेश पुंडीर के साथ कविता शानदार एक्टिंग करती हुई नजर आई है। गाने की शिलाई कॉलेज, ठोंठा जाखल व उत्तराखंड में अधिकतर शूटिंग हुई है। सिरमौर के युवाओं को गीत व एक्टिंग खूब पसंद आ रही है। इस एलबम के डायरेक्टर आकाश अक्की है। म्यूजिक सुरेंद्र नेगी , कैमरा आकाश अक्की गीत को सिंगर दीप खदराई ने ही आवाज दी है।
न्यूज पोर्टल्स से एक साक्षात्कार में कविता पुंडीर ने बेबाकी से अपनी बातें रखी। उनके पसंदीदा गायक व नायक समेत बहुत सी बातें सामने आई।
सवाल:- आपके पसंदीदा एक्टर व एक्ट्रेस कौन है?
कविता : – मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस हिमाचल की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल कंगना राणावत व एक्टर में अक्षय कुमार खूब पंसद है।
सवाल: – मेल व फीमेल सिंगर्स में किसके गीत पंसद है?
कविता :- फीमेल सिंगर्स में ऋचा चड्ढा व मेल में अरिजीत सिंह की आवाज खूब पसंद है।
सवाल:- हिमाचल के कौन से सिंगर पंसद हैं?
कविता :- हिमाचली नाटी किंग कुलदीप शर्मा के गीत पंसद हैं। कुलदीप शर्मा हिमाचल व उत्तराखंड समेत कई राज्यों में खूब चर्चित है। उनके नाटी में गीतों पर युवाओं में जोश भर जाए है, नाटी सुनते ही लोग खूब थिरकते है।
सवाल:- अब तक कि शुरुआती सफलता का श्रेय किसको देते हो?
कविता : – अपने परिजनों, दोस्तों व शुभचिंतको
को श्रेय जाता हैं। लेकिन, अभी तो ये शुरुआत भर है। डांसिंग व मॉडलिंग के कुछ खिताब जीते हैं। पंजाबी, हिंदी गीत अलबम के बाद पहली पहाड़ी अलबम में अभिनय का मौका मिला है।
सवाल :- आप एक्टिंग व डांसिंग में से एक को चुनना पड़े तो?
कविता :- अगर एक को चुनना होगा टी में एक्टिंग को प्राथमिकता पर रखूंगी।
सवाल:- क्या किसी अन्य पहाड़ी अलबम का आफर हैं ?
कविता :- लोकगीत हारुल , कुछ अन्य पहाड़ी अलबम गीत में अभिनय का ऑफर आया है।
सवाल:- टीवी नाटकों में अभिनय का ऑफर मिले तो कैसे रोल करना पसन्द करोगे?
कविता ;- चुलबुली कॉलेज गर्ल या चतुर चालक फीमेल विलेन । जो अपने अभिनय के दम पर सबका मनोरंजन करते हैं।
* कविता की झोली में है शानदार उपलब्धियां*
सनद रहे कि अभी कविता पुंडीर का करियर शुरू हुआ ही है। कम समय मे ही कविता का… दिल का तराना गीत यू ट्यूब पर खूब पसंद किया गया। इस वीडियो एलबम गीत को यू-ट्यूब पर लाखों लोग देख व पसंद कर चुके है। पांवटा गुरु गोविंद सिंह कॉलेज की विज्ञान संकाय की छात्रा कविता पुंडीर एक्टिंग, डांसिंग और मॉडलिंग में खूब कमाल दिखा चुकी है।
किस में है कितना दम टीवी रियलिटी शो के फिनाले तक पहुंची थी। 3 साल पहले ही मिस आईवा हिमाचल-2017 का खिताब भी जीत चुकी हैं।
* परिजन, दोस्त व रिश्तेदार भी खूब है खुश*
गिरिपार की ग्राम सखोली पंचायत के बिराखना निवासी कविता के पिता जगत सिंह पुंडीर व मां गीता पुंडीर अपनी बेटी की सीढ़ी दर सीढ़ी सफलता से खुश हैं। पहली बार हिमाचली गीत में एक्टिंग की परफॉर्मेंस से गदगद है।
* टीवी लाइव शो डांस व पंजाबी अलबम में पहले ही अभिनय से दिखा चुकी है दम*
2018 में कविता की …मिस करदियां तो होणिएं जरूर पंजाबी एलबम गीत भी बहुत ज्यादा पसंद किया गया था।
न्यूज पोर्टल्स : सबकी ख़बर…से बात करते हुए कविता पुंडीर ने बताया कि नयी पहाड़ी एलबम के गीत में एक्टिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लोगों की खूब बधाइयां आ रही है। पंजाबी, हिंदी गीतों के बाद अपनी मातृभाषा व देवभूमि से जुड़े पहाड़ों की लोक संस्कृति का हिस्सा बन के गर्व महसूस हो रहा है।
इससे पहले, दिल का तराना रिमिक्स सॉन्ग विशेष रूप से नितीश एकेए निक ने युवाओं की पसंद देखकर बनाया था। लाखों लोग इस गीत को यू-ट्यूब पर देख चुके हैं। साल 2019 में यू-ट्यूब पर गीत अपनी खास जगह बनाए हुए है।
*इन इन जगहों पर हुई यारियां गीत की शूटिंग*
पहाड़ी अलबम गीत की शूटिंग गिरिपार के शिलाई कॉलेज, ठोंठा जाखल, उत्तराखंड के चकराता व विकासनगर में हुई है। पांवटा कॉलेज के होनहार उभरती प्रतिभा ने भले ही पहली बार पहाड़ी गीत में अभिनय किया। लेकिन अपने चेहरे के हावभाव से सबको हतप्रभ कर दिया है। अब अन्य पहाड़ी अलबम
के काफी ज्यादा ऑफर आने शुरू हो गए हैं।।
Recent Comments