News portals-सबकी खबर (नौहराधार) भाजपा के जिला सह-मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान करते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय मेला श्रीरेणुकाजी का आयोजन रेणुका की वजाय गिरि नदी पर किया जाना चाहिए, ताकि रेणुका तीर्थ की पवित्रता को किसी भी प्रकार की आंच न पहुंचे। रावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मेला श्रीरेणुकाजी में हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित होती है और लोग खुले में शौच करते हैं जिसकी वजह से भारी वर्षा के कारण यह सारी गंदगी रेणुका की पवित्र झील में चली जाती है।जिसमें हजारों लोग आस्था की डुबकी लगाते हैं और स्नान भी करते हैं। रावत ने बताया कि इतना ही नहीं लोग जो मेले में सामान की खरीददारी करते हैं उस सामान को भी लोग बस तक पहुंचाने के लिए पीठ पर ढोकर ले जाते हैं और लोगों को मेला ग्राउंड तक पहुंचने के लिए भी भारी मशक्कत करनी पड़ती है, क्योंकि सडक़ों पर हर समय जाम लगा रहता है। रावत ने बताया कि रेणुका मेला गिरि नदी पर होना चाहिए, क्योंकि गिरि नदी में सारी व्यवस्था हो सकती है, क्योंकि वहां पर बहुत खुली जगह है और इस जगह पर पार्किंग की भी अच्छी व्यवस्था हो सकती है और रेणुका तीर्थ की पवित्रता भी सुरक्षित रह सकती है। रेणुका में सिर्फ मंदिर में दर्शन करने एवं पवित्र झील में आस्था की डुबकी लगाने की इजाजत होनी चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन एवं रेणुका विकास बोर्ड से मांग करते हुए कहा कि रेणुका तीर्थ की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए इस मेले को रेणुका की वजाय गिरि नदी पर किया जाए। एचडीएम
Recent Comments