News portals-सबकी खबर (भरमौर)
प्रदेश के चम्बा जिले में जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बच्चों की शिक्षा में हो रहे समझौते का मामला सामने आया है | यह मामला केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला कुठार का है। जहां कड़ाके की ठंड में नौनिहाल ढाई घंटे तक स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे। जब नौनिहाल सुबह स्कूल पहुंचे तो स्कूल के दरवाजे पर ताला लटका मिला। विद्यार्थियों ने सोचा कि अध्यापक थोड़ी देर में स्कूल पहुंचकर ताले को खोल देंगे लेकिन बच्चें सुबह 8:30 से 11:00 बजे तक बच्चे शिक्षक का इंतजार करते रहे। इसी बीच वहां एक अभिभावक पहुंचा। उन्होंने बच्चों से बाहर खड़े होने का कारण पूछा तो उन्हें बताया गया कि अभी तक शिक्षक नहीं आया है।इस वजह से स्कूल का दरवाजा बंद है। इसी बीच अभिभावक ने मोबाइल फोन से स्कूल के दरवाजे और बाहर खड़े बच्चों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी। इस वीडियो में अभिभावक ने कहा है कि अध्यापक की स्कूल में आने की समयसारिणी ठीक नहीं है। साथ ही की स्कूल परिसर में सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है। इसको लेकर उन्होंने वीडियो में बच्चों से भी अध्यापक के आने के समय को लेकर सवाल पूछे। उस वीडियो में बच्चों ने भी कहा है कि उनका अध्यापक रोजाना समय पर नहीं पहुंचता है। जिला अतिरिक्त दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि उनके ध्यान में यह मामला लाया गया है।इसको लेकर पूरी जांच की जाएगी। सच का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बच्चों की शिक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद संबंधित बीईईओ को विद्यालय में शुक्रवार को अन्य अध्यापकों को डेपुटेशन पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच के आदेश जारी किए गए हैं। बीईईओ भरमौर सतपाल भारद्वाज ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक के सुबह 11:00 बजे तक न पहुंचने की शिकायत मिलने के बाद दूसरे विद्यालय से अध्यापक को विद्यालय भेजा गया। दोपहर 12:00 बजे विद्यालय को खुलवा कर कक्षाएं आरंभ करवाई गई है।
Recent Comments