न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
अवैध खनन को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नहीं । वन विभाग व पुलिस को शिकायत करने पर भी नही हो रही कार्यवाही । उपमंडल पांवटा साहिब के खोदरी माजरी पंचायत के प्राचीन सहस्त्रधारा मंदिर के निचे टोंस नदी में बड़े जोरों से अवैध खनन चल रहा है जिस कारण मंदिर को खतरा पैदा हो रहा है।
सहस्त्रधारा मंदिर के ब्रमचारी सेवा नंद, जय सिंह तोमर, विजय तोमर, अमर नाथ आदि ने बताया की मंदिर के पास टोंस नदी में उत्तराखंड की तरफ से ट्रैक्टर व टिप्पर लेकर कुछ लोग आते है तथा अवैध खनन करके फरार हो जाते है जब उनको रोकने के लिये कहते है तो वह जान से मारने की धमकी देते है। उन्होंने कहा इसके बारें में वन विभाग व पुलिस को शिकायत कर चुके है लेकिन इस पर कोई कारवाई नहीं की जाती जिसके बाद बुधवार को ग्रामीणों ने पांवटा साहिब के एसडीएम को शिकायत पत्र सौपकर कारवाई की मांग की है।
उधर पांवटा साहिब के एसडीएम एल आर वर्मा ने बताया की इस बारे में शिकायत मिली है तथा पुलिस को कारवाई करने के आदेश दिये गये है।
Recent Comments