न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर
हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर खोदरी माजरी के सहस्त्रधारा में टोंस नदी पर अवैध खनन नहीं रूक रहा है। दिन दहाड़े दर्जनों ट्रैक्टर नदी में अवैध खनन को अंजाम दे रहे है। अवैध खनन के कारण सहस्त्रधारा के प्राचीन मंदिर में दरारें आ रही है साथ में जमीन भी धसती जा रही है। लेकिन विभाग अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर टोंस नदी में उत्तराखंड के खनन माफिया हिमाचल की सीमा में आकर बड़ी मात्रा में रेत, बजरी के दर्जनों ट्रैक्टर दिन दहाड़े भरकर ले जाते है।
सहस्त्रधारा प्राचीन मंदिर के पुजारी ब्रमचारी सेवा नंद ने बताया की टोंस नदी में उत्तराखंड के लोग आते है और दिनदहाड़े अवैध खनन को अंजाम देते है।
अवैध खनन के कारण प्राचीन शिव मंदिर में दरारें आ गई है साथ ही जगह भी धसती जा रही है। जिस कारण कभी भी मंदिर गिर सकता है उन्होंने बताया की इस बारें में पुलिस, वन विभाग व खनन विभाग को कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन इस पर कोई कारवाई नहीं हो पाई है।
उधर नाहन के जिला खनन अधिकारी श्रृत चन्द्र ने बताया की अभी तक इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है आगर ऐसा है तो विभाग की टीम को मौके पर भेजकर कारवाई अमल में लाई जायेगी।
Recent Comments