News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में साढ़े 8 बीघा मे निर्माणाधीन पार्क मौजुदा बजट के मुताबिक लगभग तैयार हो चुका है। पार्क मे अब केवल खेल मैदान को समतल किए जाने, 3 गजेबो मे बैंच लगाने, क्षतिग्रस्त गेट की मुरम्मत, शौचालय मे पानी की व्यवस्था करने व फिनिशिंग जैसे काम ही शेष है। विभाग के अनुसार उद्धाटन की तारीख तय होते ही 2-3 दिन मे उक्त कार्य किए जा सकते हैं। गत माह पार्क की सुरक्षा दीवार मे आई दरारों की भी पंचायत द्वारा मुरम्मत करवाई जा चुकी है। उधर वर्ष 2008 से पार्क निर्माण के लिए संघर्षरत हरिजन लीग तथा पार्क सहित ने यहां पर्यावरण संग्रहालय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी की आदमकद प्रतिमा लगाने के लिए एक करोड़ का अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजे जा चुके हैं। लीग के प्रदेश अध्यक्ष किशोरी लाल कौंडल तथा पार्क समिति अध्यक्ष विजय आजाद ने गत माह भेजे गए उक्त पत्रों की प्रति जारी करते हुए कहा कि, साढ़े 8 बीघा मे बनने वाले इस पार्क मे पर्यावरण संग्रहालय बनाने व किंकरी देवी की प्रतिमा का कार्य पहले चरण के उद्घाटन के बाद है सकता है, क्योंकि फिलहाल केंद्र व प्रदेश सरकार, भाषा विभाग तथा सिरमौर जिला प्रशासन से इस साल बजट मिलने की उम्मीद नही है। इससे पूर्व 16, जुलाई, 2016 को भी उक्त संगठनों द्वारा संगड़ाह मे किंकरी देवी की स्मृती मे भव्य पार्क निर्माण के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भेजा गया था। इस बहुचर्चित पार्क के लिए उपायुक्त सिरमौर द्वारा विभिन्न विभागों से 27 लाख का बजट उपलब्ध करवाया गया था तथा बीडीओ संगड़ाह के अनुसार मौजुदा बजट के मुताबिक पार्क लगभग तैयार है।
गत मार्च माह तक तत्कालीन उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी द्वारा 3 बार उक्त पार्क के निर्माण कार्य का निरिक्षक किया जा चुका था। गौरतलब है कि, वर्ष 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी से संबंधित 50 लाख का सवाल गत अक्टूबर माह में कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया था। कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी संगड़ाह हरमेश ठाकुर ने बताया कि, वह मौजुदा 27 लाख के बजट के मुताबिक पार्क का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होने कहा कि, गजेबो मे बैंच लगाने, शौचालय चालू करने, गेट की मुरम्मत व मैदान को समतल करने जैसे फिनिशिंग संबधित काम 2-3 दिन मे पूरे किए जा सकते हैं। पंचायत समिति संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कहा कि, वह हाल ही मे मुख्यमन्त्री से 7 करोड़ के 33केवी सबस्टेशन, 27 लाख के किंकरी देवी पार्क व एक करोड़ की उठाऊ सिंचाईं योजना पालर के उद्धाटन तथा मुख्यमन्त्री लोक भवन संगड़ाह के शिलान्यास का आग्रह कर चुके हैं। उन्होने कहा कि, करीब 7 करोड़ का संगड़ाह अस्पताल भवन व 9 करोड़ का बोरली-लगनू-सीऊं मार्ग भी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार जल्द उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएंगे।
Recent Comments