News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृहनगर में बनने वाले पार्क के लिए 6 बीघा 11 बिस्वा अतिरिक्त भूमि की व्यवस्था की गई। उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार एसडीएम संगड़ाह द्वारा हाल ही में उक्त भूमि संबंधी अधिकारिक प्रपत्र बीडीओ संगड़ाह को जारी किया जा चुका है। बहुचर्चित इस पार्क में आर्ट गैलरी बनाने की प्रपोजल पर भाषा विभाग द्वारा प्रारम्भिक रिपोर्ट बनाए जाने की कवायद शुरू की जा चुकी है।
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के समीप निर्माणाधीन उक्त पार्क का निरीक्षण कर चुके जिला भाषा अधिकारी द्वारा पार्क संबंधी स्टेटस रिपोर्ट भाषा विभाग के निदेशक को भेजी जा चुकी है। भाषा विभाग द्वारा यहां किंकरी देवी की आदमकद प्रतिमा भी लगाई जाएगी, हालांकि इसके लिए अभी बजट स्विकृत होना शेष है। इसके अलावा उक्त पार्क में पर्यटन विभाग का कैफे व पर्यटक सूचना केन्द्र बनाए जाने की प्रपोजल पर भी चर्चा जारी है, हालांकि अब तक इस बारे अधिकारिक पुष्टि होना शेष है। उपायुक्त सिरमौर आरके परूथी द्वारा 19 दिसंबर को पार्क का निरीक्षण किए जाने के बाद करीब बारह साल से लंबित उक्त पार्क के निर्माण में तेजी आई। बीडीओ कार्यालय के मुताबिक पहली जनवरी को उक्त पार्क के लिए अतिरिक्त भूमि दिए जाने संबंधी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
पार्क समिति ने अतिरिक्त भूमि देने के लिए उपायुक्त सिरमौर का धन्यवाद किया। उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में बनने वाले पार्क के निरिक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को मौजूदा बजट के मुताबिक तीन माह में उक्त पार्क का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। विभिन्न संगठनों की शिकायत के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा पहली अगस्त 2016 को दिए गए निर्देशों के बाद उक्त पार्क के लिए शुरूआती बजट व सरकारी जमीन का प्रावधान हो हुआ था। खंड विकास अधिकारी अधिकारी संगड़ाह कृष्ण दत्त, कनिष्ठ अभियंता यशपाल व किंकरी देवी के पौत्र विजेंद्र कुमार ने बताया कि, उपायुक्त के निर्देशानुसार तीन माह में निर्माण कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला भाषा अधिकारी सिरमौर अनिल हारटा ने बताया कि, निर्माणाधीन किंकरी पार्क की स्टेटस रिपोर्ट विभाग के निदेशालय को भेजी जा चुकी है।
उधर ,एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार, तहसीलदार आत्मा राम नेगी तथा कानूनगो हीरा सिंह ने बताया कि, पार्क के लिए 6 बीघा 11 बिस्वा अतिरिक्त भूमि दिए जाने संबंधी अधिकारिक पत्र खंड विकास अधिकारी संगड़ाह को भेजा जा चुका है। 1990 के दशक में जिला सिरमौर में चल रही 71 अवैध व अवैज्ञानिक चुना खदानों को बंद करवाने तथा 1998 में चीन के बिजिंग में पांचवें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए जानी जाने वाली किंकरी देवी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उक्त पार्क से एक और जहां सिरमौर व प्रदेश की जनता को प्रर्यावरण प्रेम की सीख मिलेगी, वहीं क्षेत्र में पर्यटन विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
Recent Comments