News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
किंकरी देवी पार्क समिति ने लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप के माध्यम से प्रधानमंत्री को संगड़ाह में निर्माणाधीन Kinkri Park के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने के लिए मांग पत्र भेजा। समिति अध्यक्ष विजय आजाद तथा सचिव बिजेंद्र कुमार द्वारा Indore ? Stadium Sangrah के शिलान्यास के दौरान सोमवार को उक्त मांग पत्र सौंपा गया। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि, पहले उक्त Park के लिए मात्र 2 बीघा उपलब्ध करवाई गई थी।
उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूर्थी के निर्देशानुसार हाल ही में स्थानीय उपमंडल प्रशासन द्वारा अब कुल करीब 8 बीघा जमीन की व्यवस्था करने संबंधी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। पार्क निर्माण के लिए अब तक मात्र साढ़े 12 लाख का बजट उपलब्ध है तथा यहां भाषा विभाग की Art Gallery, पर्यटन विभाग के सूचना केंद्र तथा खेल विभाग के क्रीड़ा परिसर के लिए Budget मिलना शेष है। इससे पूर्व वर्ष 2016 में हरिजन लीग हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष केएल कौंडल तथा विभिन्न स्थानीय संगठनों द्वारा उक्त पार्क का निर्माण कार्य लंबित होने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को लिखा गया था।
पहली अगस्त 2016 को PMO द्वारा इस बारे हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव को निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद गत 14 दिसंबर को निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। 19 दिसंबर 2019 को Deputy Commissioner सिरमौर पार्क का निरीक्षण कर चुके हैं। पार्क के अलावा सांसद को संगड़ाह में Judicial Court व विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय खोलने, Bus-Stand तथा APRO आदि लंबित मांगों को लेकर भी क्षेत्रवासियों द्वारा मांग पत्र सौंपा गया। संगड़ाह विकास मंच की ओर से BJP मंडल उपाध्यक्ष प्रताप सिंह ठाकुर द्वारा उक्त मांग पत्र सौंपा गया। सांसद ने क्षेत्रवासियों की सभी जायज मांगे केंद्र व प्रदेश Government से पूरा करवाने का भरोसा दिया।
Recent Comments