News Portals सबकी खबर(काँगड़ा)
प्रदेश की सहकारी सभाएं अब किसानों के क्रेडिट कार्ड भी बना सकेंगी। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए किसानों को बैंक शाखाओं में आने की भी जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक अपने अधीन आने वाली सोसायटियों में मुहैया करवाएगा। इस सुविधा को मुहैया करवाने के लिए केसीसीबी प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक का 76वां साधारण अधिवेशन धर्मशाला में हुआ।
निदेशक मंडल के समक्ष उपस्थित डेलीगेट्स ने कई विचार रखे और कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति के चेयरमैन राजीव भारद्वाज ने कहा कि केसीसीबी अपने अधीन आने वाली सोसायटियों में किसान क्रेडिट कार्ड बनाने की सुविधा मुहैया करवाएगा। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले 10 से 15 दिन में केसीसीबी को यूपीई से जोड़ दिया जाएगा।
निदेशक मंडल की बैठक में बात सामने आई कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की कई शाखाओं में पानी तक पिलाने के लिए कर्मचारी नहीं हैं। कहीं अगर कर्मी हैं तो उनसे कैशियर का काम लिया जा रहा है। यह समस्या नूरपुर-इंदौरा सहित अन्य क्षेत्रों में देखने को मिल रही हैं।
Recent Comments