News portals -सबकी खबर (बड़ू साहिब) बैशाखी पर Badu Sahib Eternal University व गुरूद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में देविंदर सिंह, डॉ जसविंदर सिंह, डॉ अमरीक सिंह अहलुवालिया, डॉ सतीश कुमार शर्मा व डॉ डीके शर्मा आदि बतौर मुख्य अतिथि व वक्ता शामिल हुए। किसान मेले में जगमेश कुमार को Best Progressive Farmer चुना गया और स्वर्ण पदक तथा दस हजार ₹ के नकद पुरस्कार से नवाजा गया। मेला आयोजक ने बताया कि, DC Sirmour सुमित खिमटा किसान मेले में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे और Stall अथवा प्रदर्शनियों का जायजा लिया।
बड़ू साहिब गुरुद्वारे में बैशाखी पर हुआ किसान मेले का आयोजन

Recent Comments