News portals-सबकी खबर (डेस्क -संगड़ाह)
कृषि विभाग द्वारा आत्मा परियोजना के तहत विकास खंड संगड़ाह की भावण-कड़ियाणा पंचायत में किसानों के लिए एक दिवसीय प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती किसान गोष्ठी में पंचायत के 50 से ज्यादा किसान शामिल हुए। कृषि उपनिदेशक सिरमौर डॉ प्यारेलाल द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती के महत्व, लाभ व तकनीक पर जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान सहायक तकनीकी प्रबंधक विशाल व ऋषि कपूर जलवायु परिवर्तन परियोजना फैसिलिटेटर मधुबाला शर्मा तथा मूल स्रोत व्यक्ति बलबीर व सुशील ने भी किसानों को प्राकृतिक खेती व कृषि संबंधी विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। इस दौरान किसानों को देसी गाय के गोबर की खाद तथा गोमूत्र से कीटनाशक तैयार करने संबंधी जानकारी प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे पंचायत प्रधान राजेश शर्मा ने बताया कि, यहां सदियों से किसान अधिकतर फसलों मे रासायनिक खाद व कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं करते और पुष्तों से जैविक खेती को प्राथमिकता देते है।
Recent Comments