News portals-सबकी खबर ( संगड़ाह )
लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने के मामले की किसान सभा जिला सिरमौर अध्यक्ष रमेश वर्मा ने कड़ी निंदा की। उन्होने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के बेटे व उनके साथियों पर कातिलाना हमला करने का आरोप लगाया तथा इसे साजिश करार दिया। रमेश वर्मा ने कहा कि, अजय मिश्रा पहले ही किसानों के खिलाफ भड़काऊ और अपमानजनक भाषण देकर इस हमले की भूमिका बना चुके थे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सार्वजनिक तौर पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को किसानों के खिलाफ लट्ठ उठाने को उन्होने उकसाने वाली कार्यवाही करार दिया। संयुक्त किसान मोर्चा के फैसले के मुताबिक जिला सिरमौर किसान सभा द्वारा रमेश वर्मा के नैत्रित्व मे सोमवार को तहसीलदार नौहराधार के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन मे तुरंत सभी आरोपियों भादसं 302 का मुकदमा करने की मांग की।
ज्ञापन मे कहा गया कि, इस वारदात की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में की जाए। गौरतलब है कि, किसान सभा द्वारा लखीमपुर खीरी मामले मे केवल 4 किसानों की मौत को लेकर उक्त कार्यवाही की मांग की जा रही है तथा इस घटना मे मारे गए 4 भाजपा कार्यकर्ताओं का जिक्र ज्ञापन मे नही है।
Recent Comments