News Portals सबकी खबर(कुल्लू)
प्रदेश के जिला कुल्लू के पारला भुंतर में एक दुकानदार पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना में युवत को सिर, हाथ, मुंह में चोटें आई है। घायल युवक ने इस संबंध में भुंतर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 324, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में गांव रूआडू निवासी 25 वर्षीय खनू राम ने बताया कि वह पारला भुंतर में चिकन शॉप की दुकान करता है। बीते शनिवार को शाम के समय वह अपनी दुकान बंद करके साथ लगती मोमो की रेहड़ी में गया। वहां पर जब मोमो खा रहा था तो उसी समय ऊपर की तरफ से करण, कृष्णा और उनकी माता गाली ग्लौच करती हुई आईं।बता दे कि इसी बीच कृष्णा ने अपने हाथ में लिए चाकू से उसके सिर पर वार कर दिया। वहीं, कर्ण और उसकी माता ने भी मिलकर बारी-बारी से उसी चाकू से वार किए। जिससे उसके हाथ, मुहं, दाहिनी साइड की पसली पर चोटं लगी है। उसी समय मौका पर घायल युवक की माता व रिंकू ने मारपीट बचाया है। ऐसे में घायल युवक ने पुलिस ने चाकू से वार करने वाले तीनों लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि भुंतर थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।
Recent Comments