News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में मंगलवार को हुए महज 47 आरएटी सैंपल में से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पोजिटिव पाए गए लोगों में 5 महिलाएँ है। इससे पूर्व सोमवार को क्षेत्र मे हुए 25 मे से 5 आरएटी सैंपल पोजिटिव पाए गए। इलाके मे फिर से कोरोना पोजिटिविटी दर बढ़ने, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं व शादियों के सीज़न से कुछ लोग चिंतिंत भी है।
जानकारी के अनुसार गत 3 सप्ताह में स्वास्थ्य खंड में अब तक कुल 53 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा गत 8 अप्रैल को 9 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 5 यूको बैंक संगड़ाह के कर्मचारी थे। इसके बावजूद बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं तथा कोविड संक्रमण रोकने के लिए पुख्ता कदम न उठाए जाने से लोग चिंतित है तथा आम लोग भी इस महामारी को गंभीरता से नही ले रहे हैं।
गौरतलब है कि, संगड़ाह अस्पताल में 4 मे से मात्र 2 चिकित्सक मौजूद है, जिनमें से एक पोजिटिव पाए जाने के बाद अब यहां आने से अन्य स्थान से एक डाक्टर प्रतिनियुक्त किया गया है। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने बताया कि, मंगलवार को हुए 47 सैंपल मे से 7 पोजिटिव पाए गए। आज हुए अन्य 4 आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट कल तक आएगी। उन्होंने लोगों से मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखने की अपील की।
Recent Comments