न्यूज़ पोर्टल्स : सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह क्षेत्र कि भिन्न भिन्न समस्याओं तथा काफी अरसे से लंबित सभी मांगों को लेकर वीरवार को क्षेत्र के भाजपाइयों का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला में हिमाचल सरकार के तीन मंत्रियों से मिला।
इस परिनिधि मंडल में भाजपा नेता बलबीर चौहान तथा रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर के नेतृत्व में क्षेत्र के भाजपाइयों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान भाजपाइयों ने तीनों कैबिनेट मंत्रियों को संगड़ाह क्षेत्र के स्वास्थ्य व शिक्षण संस्थानों में खाली पड़े पदों को भरने, यहां बस अड्डे के लिए जल्द भूमि स्थानांतरित करने तथा यहां ज्युडिशियल कोर्ट खोलने आदि मांगों को लेकर पत्र भी सौंपे।
कई अरसे से लंबित संगड़ाह में निर्धारित निर्माण अवधि समाप्त होने के बावजूद लंबित अस्पताल भवन तथा 33 केवी सबस्टेशन का शेष निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाए जाने की अपील भी क्षेत्रवासियों ने उक्त कैबिनेट मंत्रियों से की। इस मोके पर उन्होंने गत लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 15 हजार से अधिक मतों की बढ़त मिलने की बात भी बताई।
बता दे कि, गत लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार संगड़ाह से भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल शिमला सचिवालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता प्रताप ठाकुर, विजय सिंह, अनिल भारद्वाज, शर्मा नंद, विक्रम व विनोद आदि दो दर्जन भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Recent Comments