News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
पंचायत समिति संगड़ाह के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने कार्यभार संभालने के बाद एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी तथा डीएसपी शक्ति सिंह से अनौपचारिक भेंट की। दोनों अधिकारियों से बातचीत करते हुए मेलाराम शर्मा ने कहा कि, बेशक हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री डॉ परमार रेणुकाजी अथवा संगड़ाह क्षेत्र से विधायक चुने जाते थे, मगर अभी भी यह इलाका विकास की द्रष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है। क्षेत्र के उत्थान व विकास के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। डीएसपी संगड़ाह से बातचीत में मेलाराम शर्मा ने कहा कि, विकास खंड सगड़ाह में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को मुस्तैद करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण और पड़ौसी राज्यों से शराब की तस्करी पर रोक लगाने की नितांत आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि, एक ओर जहां अवैध शराब के सेवन से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, वहीं प्रदेश के राजस्व को भी बहुत घाटा हो रहा है। मेलाराम शर्मा ने डीएसपी शक्ति सिंह से आग्रह किया कि इलाके में नशाखोरी पर लगाम लगाने की आवश्यकता है, क्योंकि इससे युवाओं के स्वास्थ्य और भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने क्षेत्र में ड्रग तस्करों के पांव जमने पहले ही ऐसे असमाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने की अपील की। उन्होंने कहा कि, युवाओं में बढ़ती नशाखोरी की लत को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है तथा इसके लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिए। डीएसपी शक्ति सिंह ने सुझाव दिया कि, युवा पीढ़ी को नशाखोरी से बचाने के लिए पंचायत व ग्राम स्तर तक युवाओं व महिलाओं की जागरूकता कमेटियां गठित की जानी चाहिए, ताकि गांव में बन रही अवैध शराब और ड्रग्स की तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। मेलाराम शर्मा ने पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया कि वह लोगों में नशाखोरी के विरुद्ध जागरूकता के लिए विकास खंड की सभी 41 पंचायतों के प्रतिनिधियों को भी प्रेरित करने का पूरा प्रयास करेंगे।
Recent Comments