News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 27 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 14, हमीरपुर चार, मंडी तीन, चंबा दो, जबकि कुल्लू , शिमला, किन्नौर और सिरमौर जिले में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में बुधवार शाम तक कोरोना के 717 नए मामले आए। कांगड़ा जिले में 219, मंडी 89, शिमला 97, ऊना 46, सोलन 64, हमीरपुर 56, बिलासपुर 31, कुल्लू 40, किन्नौर 27, सिरमौर 22 और लाहौल-स्पीति में आठ नए मामले आए हैं।
बता दे कि धीरे धीरे कोरोना की चेन टूटने लग गई इसी बिच एक रहात भरी खबर भी समाने आई है जिसमे बीते 24 घंटों के दौरान 1292 लोगों ने कोरोना को मात दी। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 192142 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 176949 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 11975 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 3194 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 15014 लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं, 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की दो लाख खुराकें मिली हैं।
किस जिले में कितने सक्रिय मामले
कांगड़ा 3361
शिमला 1268
सोलन 1141
मंडी 1025
चंबा 932
सिरमौर 864
ऊना 889
बिलासपुर 595
हमीरपुर 844
कुल्लू 551
किन्नौर 406
लाहौल-स्पीति 99
Recent Comments