News portals-सबकी खबर (शिमला)
लॉकडाउन के बाद से एचआरटीसी बसों के बंद होने के बाद से अब तब निगम को 31 करोड़ का घाटा हो चुका है। अनलॉक में जब से बसों का संचालन शुरू हुआ है, तब से लेकर अभी तक निगम ने 10 करोड़ रुपए कमाए भी हैं, लेकिन यह पिछले साल की तुलना में 31 करोड़ रुपए कम हैं
जबकि कोविड में ओवरआल घाटा निगम को 270 करोड़ के करीब हो गया है। हिमाचल से बाहरी राज्यों के लिए चलने वाली इंटरस्टेट बसों में भी आक्यूपेंसी 55 प्रतिशत के करीब हो गई है, जो कि धीरे-धीरे बढ़ रही है। इसके अलावा एचआरटीसी अभी भी अपनी प्रति किलोमीटर कॉस्ट वैल्यू से कुछ पीछे चल रही है।
अगर एचआरटीसी प्रति किलोमीटर 36 रुपए कमाती है, तो यह अभी भी 34 रुपए ही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोविड ने हिमाचल की कमर तोड़ कर रख दी है, ऐसे में निगम को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अब निगम धीरे-धीरे अपने घाटे को कम करने में जुट गया है। अधिकारियों की मानें, तो आने वाले समय में हुए नुकसान की भरपाई कुछ हद तक पूरी हो जाएगी।
Recent Comments